नरसिंहपुर। श्याम नगर में 9 लाख 17 हजार की लागत से बने ज्योतिश्वर शाला का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने किया. इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त कैबिनेट मंत्री ब्रह्मचारी सुबोधानंद महाराज भी मौजूद रहे.
विधानसभा अध्यक्ष ने 5 लाख की लागत से नाली निर्माण और 10 लाख की लागत से गांव की आंतरिक सड़क निर्माण करवाने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूलों की बाउंड्री के लिए स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है. इसके लिए जल्द ही स्वीकृति प्राप्त हो जाएगी.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिक्षकों के आशीर्वाद से ही बच्चे अच्छे संस्कार सीखते हैं, जिससे बच्चे समाज की सेवा कर सकें. सभी स्वस्थ और खुशहाली से अपना जीवन व्यतीत करें यही मेरी मंशा है.