नरसिंहपुर। 'पैड वुमेन' के नाम से मशहूर माया विश्वकर्मा कोरोना काल में जरुरतमंदों की मदद करने में जुटी हुईं हैं. सुकर्मा फाउंडेशन चलाने वाली माया महिलाओं को सेनेटरी पैड बांटने का काम तो करती ही हैं, अब संकट की इस घड़ी में वे हाईवे से गुजरने वाले मजदूरों और ट्रक ड्राइवरों को फ्री खाना बांट रहीं हैं.
अमेरिका में रिसर्च वर्क कर चुकीं माया को अपने देश की माटी से गहरा लगाव है. लिहाजा जब वे अमेरिका से लौटीं तो अपने एनजीओ के बैनर तले लोगों की मदद करने का मन बनाया और अपने गांव मेहरागांव से लगे हुए आसपास के कई क्षेत्रों में जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया. माया का लोगों की मदद करने का सिलसिला अभी भी जारी है. माया का एनजीओ सोशल मीडिया के जरिए एक ग्रुप बनाकर होशंगाबाद जिले से लेकर सिवनी, छिंदवाड़ा तक के लोगों की मदद कर रहा है. वर्तमान में वे नांदनेर गांव में NH-22 पर एक ढाबा मालिक की मदद से मजदूरों को जरुरत का सामान उपलब्ध करा रहीं हैं.
माया बतातीं हैं कि, यहां लोगों को खाना की व्यवस्था की गई है. साथ ही मजदूरों को जूते-चप्पल भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं. महिलाओं के लिए पैड दिए जा रहे हैं. जिससे उन्हें परेशानी का सामना न करना पड़े.