नरसिंहपुर। गोटेगांव तहसील में किसानों की समस्याओं को देखते हुए कृषि विभाग ने एक संगोष्ठी का आयोजन किया. जिसमें किसानों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया. साथ ही खेती में नई तकनीक के उपयोग के बारे में किसानों को जानकारी दी गई. जिससे किसानों को अधिक से अधिक पैदावार मिले और लाभ कमा सकें.
किसान संगोष्ठी में कृषि विभाग के अधिकारियों ने मछली पालन, मुर्गी पालन समेत फलदार वृक्षों की खेती से संबंधित किसानों के सवालों के जवाब दिए और उनकी समस्याओं का समाधान भी किया. कृषि विस्तार अधिकारी डीपी मेहरा ने बताया कि संगोष्ठी में किसानों को फसल के आगामी रबी सीजन फसलों की बोबाई में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया. इसके अलावा फसल को मौसम की मार,रोग व कीटों से कैसे बचाया जाए इन बातों पर चर्चा की गई.