नरसिंहपुर। नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश अपनी कार्यप्रणाली की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में है. उनकी कार्यप्रणाली पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामला ही कुछ ऐसा है कि जो कोई सुने वह हैरत में पड़ जाए. दौरे पर निकले कलेक्टर साहब किसानों से चर्चा करने के लिए रामनिवारी गांव पहुंचे थे. तभी अचानक साहब का फोन आ गया और वह फोन में बात करते-करते पैदल आगे बढ़ने लगे तो उनका पैर पास में लगी फेंसिंग मैं फंस गया. कलेक्टर लड़खड़ा कर गिर गए और चोटिल भी हो गए. गुस्साए कलेक्टर साहब ने तुरंत किसान भानु जैन के खिलाफ केस दर्ज करा दिया.
भोपाल कलेक्टर की सख्ती के 120 परिवारों को वापस मिला पैसा, चिटफंड कंपनी ने वापस किए साढ़े 22 लाख रुपए
कलेक्टर शर्मा ने एसडीएम से कहकर भानु जैन के खिलाफ गोटेगांव थाने में शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज करवा डाला. दरअसल, भानु के आंगन में ही तार वाली फेंसिंग लगी थी.
साहब के हुकूम की तामील तुरंत
कलेक्टर साहब ने एसडीएम को तलब किया, एसडीएम ने थाना प्रभारी को और थाना प्रभारी ने बिना ना नुकुर के केस दर्ज कर दिया. प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया- क्योंकि कलेक्टर साहब गिरे हैं और चोटिल भी हुए हैं. सो एसडीएम की शिकायत पर अनाधिकृत रूप से लगाई गई तार फेंसिंग को लेकर भानु जैन के खिलाफ मामला बनता है. उस पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने का केस दायर किया गया है.
डरा सहमा भानु आखिर कहे भी तो क्या?
गोटेगांव पुलिस ने भानु जैन के खिलाफ धारा 186 एवं 341 के आधार पर एफआईआर दर्ज की है. वही पीड़ित इस पूरे मामले को समझने में पूरी तरह असमर्थ है. वो डरा सहमा और अभी कुछ बोलने की स्थिति में नही है. गांव में दबी जुबान में लोग इसकी मुखालफत कर रहें हैं. लोग कह रहें हैं कहां तो कलेक्टर साहब हमारी समस्या हल करते कहां उन्होंने गरीब को ही अपना निशाना बना लिया.