नरसिंहपुर। कलेक्टर वेद प्रकाश के निर्देश पर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए गाइडलाइन तय की गई है, जिसके मुताबिक मास्क नहीं लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एक ओर जहां जिले भर में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है, तो वहीं तेंदूखेड़ा में वायरस का कहर धीमा पड़ते जा रहा है.
अनुविभागीय अधिकारी आरएस राजपूत ने बताया कि तेंदूखेड़ा में कम संंख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो रही है. उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ जनता ने भरपूर सहयोग किया है, जिसकी वजह से आज तेंदूखेड़ा में पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा दिन- प्रतिदिन घटता जा रहा है.
निर्देशों के परपालन में तेंदूखेड़ा की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को नगर का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिये तय की गई गाइडलाइन और बगैर मास्क के बेवजह घूमने वाले 76 लोगों से 48 हजार 770 रुपये का जुर्माना वसूला गया.
इस दौरान एसडीएम ने 300 लोगों को नि:शुल्क मास्क भी वितरित किये. साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरतने की समझाइश दी गई. वहीं घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क लगाने, हाथों को साबुन-पानी से बार-बार धोने, सैनिटाइजर का उपयोग करने सहित सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.
इस मौके पर एसडीएम आर.एस. राजपूत , नायब तहसीलदार बलवीर राजपूत, थाना प्रभारी मनीष मरावी, सीएमओ नगर परिषद धर्मेंद्र शर्मा सहित राजस्व और नगर परिषद विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.