ETV Bharat / state

नरसिंहपुरः अवैध खनिज परिवहन के 11 मामलों में 9 लाख से ज्यादा का जुर्माना - action on 11 case

नरसिंहपुर में खनिज का अवैध खनन और परिवहन कर रहे 11 वाहनों पर कार्रवाई की गई है. इन वाहनों के मालिकों से अवैध परिवहन करने पर 9 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया है. साथ ही खनिज कहां से लाया जा रहा था इस बात की पड़ताल की जा रही है.

illegal mining
अवैध खनन
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 4:20 PM IST

नरसिंहपुर। जिले में खनिज का अवैध खनन और परिवहन जारी है, प्रशासन द्वारा अब तक कई वाहन पकड़े जा चुके हैं. वहीं अब कलेक्टर वेदप्रकाश के न्यायालय द्वारा जिले में अवैध खनिज परिवहन के 11 मामलों में 9 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ लगाया गया है. अवैध खनिज परिवहन के इन मामलों में तीन ट्रेक्टर-ट्राली और हाईवा सहित 8 डंपर से संबंधित मामले शामिल हैं.

action against vehicle
वाहनों पर की गई कार्रवाई

बड़ी मात्रा में अवैध खनिज परिवहन करने के मामलों में वाहनों पर जुर्माना भी हो चुका है, लेकिन अवैध कार्यों से जुड़े लोगों में प्रशासन की कार्रवाई का जरा सा भी डर नहीं है. जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों सहित क्षेत्र में सड़कों पर सुबह से देर रात तक खनिज का परिवहन करने वाले वाहन दौड़ते रहते हैं. जिन में भरे गए खनिज की ना तो कहीं कोई जांच-पड़ताल होती है और ना ही यह पता लगाया जाता है कि वाहनों में भरा खनिज कहां से आ रहा है.

vehicle during action
कार्रवाई के दौरान खड़े वाहन
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में हो रहे अवैध रूप से रेत परिवहन की रोकथाम के लिए उड़न दस्ता गठित किया था. जिसमें जिले भर में हो रहे अवैध रेत खनन एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की गई. जिसमें 11 मामलों से 9 लाख 5 हजार का अवैध परिवहन करने वालों से जुर्माना वसूला जाना है. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध खनन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे जिले में अवैध खनन पर रोक लग सके. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध खनन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे जिले में अवैध खनन पर रोक लग सके.

नरसिंहपुर। जिले में खनिज का अवैध खनन और परिवहन जारी है, प्रशासन द्वारा अब तक कई वाहन पकड़े जा चुके हैं. वहीं अब कलेक्टर वेदप्रकाश के न्यायालय द्वारा जिले में अवैध खनिज परिवहन के 11 मामलों में 9 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ लगाया गया है. अवैध खनिज परिवहन के इन मामलों में तीन ट्रेक्टर-ट्राली और हाईवा सहित 8 डंपर से संबंधित मामले शामिल हैं.

action against vehicle
वाहनों पर की गई कार्रवाई

बड़ी मात्रा में अवैध खनिज परिवहन करने के मामलों में वाहनों पर जुर्माना भी हो चुका है, लेकिन अवैध कार्यों से जुड़े लोगों में प्रशासन की कार्रवाई का जरा सा भी डर नहीं है. जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों सहित क्षेत्र में सड़कों पर सुबह से देर रात तक खनिज का परिवहन करने वाले वाहन दौड़ते रहते हैं. जिन में भरे गए खनिज की ना तो कहीं कोई जांच-पड़ताल होती है और ना ही यह पता लगाया जाता है कि वाहनों में भरा खनिज कहां से आ रहा है.

vehicle during action
कार्रवाई के दौरान खड़े वाहन
नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिले में हो रहे अवैध रूप से रेत परिवहन की रोकथाम के लिए उड़न दस्ता गठित किया था. जिसमें जिले भर में हो रहे अवैध रेत खनन एवं परिवहन करने वालों पर कार्रवाई की गई. जिसमें 11 मामलों से 9 लाख 5 हजार का अवैध परिवहन करने वालों से जुर्माना वसूला जाना है. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध खनन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. जिससे जिले में अवैध खनन पर रोक लग सके. कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले में अवैध खनन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे जिले में अवैध खनन पर रोक लग सके.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.