नरसिंहपुर। जिले में खनिज का अवैध खनन और परिवहन जारी है, प्रशासन द्वारा अब तक कई वाहन पकड़े जा चुके हैं. वहीं अब कलेक्टर वेदप्रकाश के न्यायालय द्वारा जिले में अवैध खनिज परिवहन के 11 मामलों में 9 लाख 5 हजार रुपये का जुर्माना संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ लगाया गया है. अवैध खनिज परिवहन के इन मामलों में तीन ट्रेक्टर-ट्राली और हाईवा सहित 8 डंपर से संबंधित मामले शामिल हैं.
बड़ी मात्रा में अवैध खनिज परिवहन करने के मामलों में वाहनों पर जुर्माना भी हो चुका है, लेकिन अवैध कार्यों से जुड़े लोगों में प्रशासन की कार्रवाई का जरा सा भी डर नहीं है. जिले के राष्ट्रीय राजमार्गों सहित क्षेत्र में सड़कों पर सुबह से देर रात तक खनिज का परिवहन करने वाले वाहन दौड़ते रहते हैं. जिन में भरे गए खनिज की ना तो कहीं कोई जांच-पड़ताल होती है और ना ही यह पता लगाया जाता है कि वाहनों में भरा खनिज कहां से आ रहा है.