नरसिंहपुर। आज फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा का जन्मदिन है. इस मौके पर वो अपने गृह नगर गाडरवारा पहुंचे और परिजनों के साथ जन्म दिन मनाया. इतना ही नहीं रिश्तेदारों ने आशुतोष राणा को गिफ्ट भी दिए. इसके अलावा फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा ने शहर से जुड़ी पुरानी यादें ताजा कीं. और अपनी नई किताब के बारे में जानकारी दी.
गाडरवारा में हुआ था जन्म
आशुतोष राणा का जन्मस्थान गाडरवारा है. उन्होंने प्राइमरी और हाईस्कूल तक की पढ़ाई यहीं रहकर की है. उसके बाद सागर यूनिवर्सिटी में कालेज की पढ़ाई की.
बचनपन से था एक्टिंग का शौक
आशुतोष को बचपन से ही अभिनय का शौक था. वो शहर में होने वाली रामलीला में एक्टिंग करते थे. उनके गुरु देवप्रभाकर शास्त्री के मार्गदर्शन में दिल्ली जाकर आगे की पढ़ाई की और फिर मुंबई फिल्मजगत में अपनी अलग पहचान बनाई.
बीजेपी विधायक संजय पाठक ने दी बधाई
बीजेपी सरकार के पूर्व मंत्री व विधायक संजय पाठक आशुतोष राणा के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें शुभकामनाएं दीं.