नरसिंहपुर। जिले के गाडरवारा रेलवे स्टेशन में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने अपनी डेढ़ साल की बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली.
मृतक दिनेश शाहू पानी के टंकी के पास रहता है. जो सब्जी का व्यापार करता है. घटना की रात उसका परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद वह अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची के साथ घर के बाहर निकल आया और बच्ची को गोद में लेकर ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुचे जीआरपी पुलिस ने शव की पहचान की. वहीं पुलिस ने शव को बरामद कर मामले की जांच शुरु कर दी है.