नरसिंहपुर। शहर की सड़कों पर टीनएजर्स के बीच हुई गैंगवार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस अधीक्षक ने मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर बाइकर्स गैंग के 6 सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उन पर दंडात्मक कार्रवाई करते हुए उनकी बाइक को भी जब्त कर चलानी कार्रवाई की है.
फिलहाल ऐसी और भी गैंग जिले में सक्रिय होने की खबरें लगातार आ रही हैं और पुलिस अब ऐसी गैंग पर नकेल कसने के लिए सख्त हो चुकी है. उसका कहना है कि जो भी ऐसी सूचनाएं पुलिस तक आएंगी तो पुलिस उस पर त्वरित कार्रवाई करेगी.
बाइकर्स शहर की फिजा में आतंक को घोल रहे हैं. हद तो यह है कि इस घटनाक्रम का वीडियो इन युवाओं ने खुद बनाया और सोशल मीडिया पर गाने डाल कर इसे वायरल किया. हद तो तब हो जाती है जब शहर में हर चप्पे चप्पे पर सड़कों व चौराहों पर डेढ़ सौ से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी इस तरह की हिंसक घटनाएं हो जाती हैं. फिर भी पुलिस तक खबर नही पहुंचती. रही बात पुलिस की पेट्रोलिंग का तो ये घटनाएं उसकी लापरवाही समझाने के लिए काफी है.