नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. नरसिंहपुर जिले में कोरोना के 37 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या 685 हो गई है. बुधवार को एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है, जिसके बाद से जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5 हो गई है, जबकि बुधवार को 41 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. पूरे जिले 450 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं और 230 एक्टिव केस हैं.
बीएमओ डॉ. नंदकिशोर मेहरबान ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा सैंपलिंग की जा रही है. जिसके चलते ये आंकड़ा सामने आ रहा है. लोगों में भी कोरोना को लेकर लापरवाही देखी जा रही है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को समझाइश भी दी जा रही है, लेकिन लोगों में जागरूकता की कमी नजर आ रही है और लोग लालापरवाही बरत रहे हैं.
79,192 पहुंची प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या
मध्यप्रदेश में बुधवार को 1869 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब संक्रमितों की संख्या 79,192 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 31 मरीजों की मौत भी हुई है, जिसके बाद MP मौत का आंकड़ा बढ़कर 1640 हो गया है, 1341 संक्रमित मरीज बुधवार को ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 59,850 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 17,702 मरीजों का अब भी इलाज जारी है.