ETV Bharat / state

2,604 नागरिकों को लगी कोरोना की वैक्सीन, टीके का कोई दुष्प्रभाव नहीं - फ्रंट लाइन वर्कर्स

जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान जारी है. इसके तहत 2,604 नागरिकों को वैक्सीन लगाई गई है. फिलहाल, 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के टीकाकरण पर जोर दिया जा रहा है.

Corona vaccination
कोरोना टीकाकरण
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 7:17 PM IST

नरसिंहपुर। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 2,604 नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई है. इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1964, गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 उम्र वाले 316 लोग शामिल हैं. इसके अलावा 72 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की पहली डोज और 162 को दूसरा डोज दिया गया है.

  • टीके का कोई रिएक्शन नहीं

टीकाकरण के इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के भी 51 कर्मचारियों को पहली डोज और 39 को दूसरी डोज दी गई है. साथ ही वैक्सीन लगाने वाले सभी व्यक्तियों को टीका लगाने के बाद 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया. टीका लगाने वाले लोगों पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है.

कोरोना के खिलाफ बीजेपी का अभियान, टीकाकरण में करेगी सहयोग

  • कहां-कहां हुआ टीकाकरण ?

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के दो जगहों पर टीकाकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल गाडरवारा में 227, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 208, करेली में 109, खुरपा में 115, सांईखेड़ा में 130, सालीचौका में 130, राजमार्ग में 70, तेंदूखेड़ा में 101, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुरबड़ा में 128, धमना में 88, चीचली में 110, शाहपुर में 109, मलाहपिपरिया में 91, बरहटा में 111, बोहानी में 95, चांवरपाठा में 70, बरमान में 47, आमगांवबड़ा में 90, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हरोड़ा में 68, बरौदिया में 60, हिरनपुर में 88 और एक प्राइवेट अस्पताल पराडकर में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

नरसिंहपुर। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत जिले में 2,604 नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन लगाई है. इसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के 1964, गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 से 60 उम्र वाले 316 लोग शामिल हैं. इसके अलावा 72 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की पहली डोज और 162 को दूसरा डोज दिया गया है.

  • टीके का कोई रिएक्शन नहीं

टीकाकरण के इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के भी 51 कर्मचारियों को पहली डोज और 39 को दूसरी डोज दी गई है. साथ ही वैक्सीन लगाने वाले सभी व्यक्तियों को टीका लगाने के बाद 30 मिनट तक निगरानी में रखा गया. टीका लगाने वाले लोगों पर किसी भी प्रकार का दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिला है.

कोरोना के खिलाफ बीजेपी का अभियान, टीकाकरण में करेगी सहयोग

  • कहां-कहां हुआ टीकाकरण ?

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय नरसिंहपुर के दो जगहों पर टीकाकरण किया गया है. उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल गाडरवारा में 227, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोटेगांव में 208, करेली में 109, खुरपा में 115, सांईखेड़ा में 130, सालीचौका में 130, राजमार्ग में 70, तेंदूखेड़ा में 101, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंहपुरबड़ा में 128, धमना में 88, चीचली में 110, शाहपुर में 109, मलाहपिपरिया में 91, बरहटा में 111, बोहानी में 95, चांवरपाठा में 70, बरमान में 47, आमगांवबड़ा में 90, उप स्वास्थ्य केन्द्र कुम्हरोड़ा में 68, बरौदिया में 60, हिरनपुर में 88 और एक प्राइवेट अस्पताल पराडकर में 10 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.