नरसिंहपुर। जिले के कलेक्टर वेद प्रकाश ने कोरोना संक्रमण के दौरान, मामलों में रोजाना वृद्धि को ध्यान में रखते हुए और इसके नियंत्रण के लिए, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गठित RRT टीम के कार्यों की बेहतर मॉनीटरिंग के लिए 12 समन्वय अधिकारी नियुक्त किए हैं.
इस सिलसिले में शहरी क्षेत्र नरसिंहपुर के लिए उप संचालक सामाजिक न्याय अंजना त्रिपाठी, ग्रामीण क्षेत्र नरसिंहपुर के लिए एसीईओ जिला पंचायत एससी अग्रवाल, शहरी क्षेत्र गोटेगांव के लिए जिला आबकारी अधिकारी अमृता जैन, ग्रामीण क्षेत्र गोटेगांव के लिए प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी राजीव शर्मा, शहरी क्षेत्र तेंदूखेड़ा के लिए जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एके जैन, ग्रामीण क्षेत्र तेंदूखेड़ा के लिए प्रभारी उप संचालक कृषि एन पटैल, शहरी क्षेत्र गाडरवारा के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. केके शर्मा, सांईखेड़ा ब्लाक के लिए सहायक संचालक उद्यानिकी आरएस पटैल, शहरी क्षेत्र करेली के लिए जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण जेपी मिश्रा, ग्रामीण क्षेत्र करेली के लिए जिला योजना अधिकारी लता वान, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बारहाबड़ा क्षेत्र के लिए जिला शिक्षा अधिकारी एके इंगले और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली तथा शाहपुर के लिए प्रभारी महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केद्र नवीन कुशवाहा को समन्वय अधिकारी बनाया गया है.
सभी समन्वय अधिकारी संबंधित आरआरटी के कार्यों की प्रतिदिन की जानकारी इकठ्ठा कर प्रस्तुत करेंगे. जिसमें कुल एवं शेष कांटेक्ट ट्रेसिंग, कुल एवं शेष लिये गये सैंपल की स्पष्ट जानकारी, आरआरटीवार कलेक्टर और आरआरटी टीम के प्रभारी अधिकारी व जिला क्षय अधिकारी डॉ. रिपुदमन सिंह को प्रस्तुत करेंगे. जिससे आरआरटी से संबंधित कामों का अच्छे से आंकलन किया जा सके, साथ ही कोरोना के सैंपल और कांटेक्ट ट्रेसिंग के कार्य को और बेहतर ढंग से किया जा सके.