ETV Bharat / state

सट्टे के बुरे शौक ने किया कंगाल, कर्ज उतारने के चोर बना शिशुपाल गिरफ्तार

नरसिंहपुर जिले के गाडरवाड़ा पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर को गिरफ्तार किया जो जुये की लच में कर्जदार हो गया और फिर इसे चुकाने के लिये शातिर चोर बन गया. पुलिस ने आरोपी शिशुपाल गुर्जर से 3 दर्जन बाइक बरामद की हैं.

पुलिस की गिरफ्त में अपराधी और बाइक
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:46 PM IST

नरसिंहपुर। बुरी आदतें अक्सर इंसान को अपराधी भी बना देती हैं, ऐसा ही कुछ नरसिंहपुर के गाडरवारा में देखने को मिल रहा है, जहां एक पढ़े-लिखे युवक को जुए-सट्टे की बुरी लत लगी तो वह एक शातिर बाइक चोर बन गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 3 दर्जन बाइकें बरामद की गई हैं.

आरोपी शिशुपाल गुर्जर के मुताबिक वह जुए सट्टे में हारते हुए बेहद कर्जदार हो गया और उसने अपना कर्ज चुकाने और अपनी लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करना शुरू कर दिया. आरोपी ने अपना नेटवर्क नरसिंहपुर शहर और आस-पास के जिलों में भी फैला लिया. शातिर शिशुपाल ने यह सारी बातें गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में बताईं.

सट्टे के बुरे शौक ने किया कंगाल, कर्ज उतारने के चोर बना शिशुपाल गिरफ्तार


पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 3 दर्जन बाइक बरामद की हैं, जो कि नरसिंहपुर सहित कई अन्य जिलों से चुराई गई थीं. आरोपी इतना शातिर था कि पलक झपकते ही लोगों की बाइक चुराकर रफू चक्कर हो जाता था. पुलिस ने शिशुपाल के के साथ-साथ 9 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है, जो इससे बाइक खरीदा करते थे. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि आरोपी का नेटवर्क कई जिलों में फैला था, इसकी गिरफ्तारी कई और खुलासे भी कर सकती है.

नरसिंहपुर। बुरी आदतें अक्सर इंसान को अपराधी भी बना देती हैं, ऐसा ही कुछ नरसिंहपुर के गाडरवारा में देखने को मिल रहा है, जहां एक पढ़े-लिखे युवक को जुए-सट्टे की बुरी लत लगी तो वह एक शातिर बाइक चोर बन गया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसके पास से 3 दर्जन बाइकें बरामद की गई हैं.

आरोपी शिशुपाल गुर्जर के मुताबिक वह जुए सट्टे में हारते हुए बेहद कर्जदार हो गया और उसने अपना कर्ज चुकाने और अपनी लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करना शुरू कर दिया. आरोपी ने अपना नेटवर्क नरसिंहपुर शहर और आस-पास के जिलों में भी फैला लिया. शातिर शिशुपाल ने यह सारी बातें गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में बताईं.

सट्टे के बुरे शौक ने किया कंगाल, कर्ज उतारने के चोर बना शिशुपाल गिरफ्तार


पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग 3 दर्जन बाइक बरामद की हैं, जो कि नरसिंहपुर सहित कई अन्य जिलों से चुराई गई थीं. आरोपी इतना शातिर था कि पलक झपकते ही लोगों की बाइक चुराकर रफू चक्कर हो जाता था. पुलिस ने शिशुपाल के के साथ-साथ 9 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है, जो इससे बाइक खरीदा करते थे. पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान रही है, क्योंकि आरोपी का नेटवर्क कई जिलों में फैला था, इसकी गिरफ्तारी कई और खुलासे भी कर सकती है.

Intro:जिला नरसिंहपुर तहसील गाडरवारा


कहते हैं बुरी आदतें अक्सर इंसान को अपराध की दुनिया की ओर ढकेल देती हैं ऐसा ही कुछ नरसिंहपुर के गाडरवारा में देखने को मिल रहा है जहां एक पढ़े लिखे नौजवान को जब जुए सट्टे की बुरी लत लगी तो वह शातिर बाइक चोर बन बैठाBody:एंकर विसुअल बाइट - कहते हैं बुरी आदतें अक्सर इंसान को अपराध की दुनिया की ओर ढकेल देती हैं ऐसा ही कुछ नरसिंहपुर के गाडरवारा में देखने को मिल रहा है जहां एक पढ़े लिखे नौजवान को जब जुए सट्टे की बुरी लत लगी तो वह शातिर बाइक चोर बन बैठा दरसल आरोपी के मुताबिक वह जुए सट्टे में हारते हुए बेहद कर्जदार हो गया और उसने अपना कर्ज चुकाने और अपनी लत को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करने शुरू कर दी और उसने अपना नेटवर्क नरसिंहपुर शहर आसपास के जिलों में भी फैला लिया हालांकि अब वह पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस ने आरोपी के पास से लगभग तीन दर्जन मोटरसाइकिल बरामद की हैं जो नरसिंहपुर सहित कई अन्य जिलों से चुराई गई थी आरोपी इतना शातिर था कि वह पलक झपकते ही लोगों की बाइक चुराकर रफूचक्कर हो जाता था पुलिस में शिशुपाल गुर्जर नामक शातिर चोर के साथ साथ 9 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है जो इस शातिर चोर से मोटरसाइकिल खरीदा करते थे पुलिस इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है जिसने कई जिलों में फैले चोरी के नेटवर्क को पकड़ने में सफलता हासिल की है


बाइट 01-शिशुपाल ,आरोपी चोर

बाइट 02- राजेश तिवारी , एएसपीConclusion:पुलिस ने शिशुपाल गुर्जर नामक शातिर चोर के साथ साथ 9 अन्य आरोपियों को भी पकड़ा है जो इस शातिर चोर से मोटरसाइकिल खरीदा करते थे पुलिस इसे एक बड़ी सफलता के रूप में देख रही है जिसने कई जिलों में फैले चोरी के नेटवर्क को पकड़ने में सफलता हासिल की है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.