मुरैना। मध्यप्रदेश का गृह विभाग जल्दी पुलिस भर्ती निकालने जा रहा है. जिसकी सूचना लगते ही प्रदेश के युवाओं में खुशी की लहर है. जिले के युवा जोश के साथ पुलिस भर्ती की तैयारी में जुट गए हैं. 2017 के बाद से जगह ना निकलने से युवाओं में मायूसी छाने लगी थी. पर अब युवा पूरे जोश के साथ भर्ती की तैयारी में लग गए हैं.
सुबह से शाम तक शहर के स्टेडियम में 300 से अधिक की संख्या में युवा तैयारी कर रहे हैं. वैसे भी मुरैना जिले में देश सेवा में सबसे अधिक जवान तैनात रहते हैं. ऐसे में पुलिस भर्ती को लेकर युवाओं का जोश देखते ही बनता है. कांग्रेस सरकार बनने के बाद यह पहली भर्ती प्रक्रिया है. यही वजह है कि भीषण सर्दी में भी सुबह से शाम तक युवा स्टेडियम में पहुंचकर दौड़, गोला फेंक और लंबी कूद की तैयारियां करने लग जाते हैं.
कोच करे रहे मदद
मुरैना के डॉ. भीमराव स्टेडियम में तैयारी कर रहे युवाओं को खेल विभाग के कोच नरेन्द्र सिंह तोमर तैयारी में मदद कर रहे हैं. किस तरह से दौड़ लगानी है, कैसे स्पीड को बढ़ाना है और कैसे गोला फेंकना है. यह सारी बातों को वह सिखा रहे हैं, जिससे कि युवा अपने सपनों को पूरा कर सकें.
लड़कियां भी कर रहीं जीतोड़ मेहनत
पुलिस भर्ती के लिए तैयारियां करने वालों में युवतियां भी पीछे नहीं हैं. कल तक जहां पुलिस की भर्ती से युवतियां दूर रहती थीं पर अब वह भी इसके लिए तैयारियां करने में जुट गई हैं. ग्राउंड पर 30 से अधिक लड़कियां भी हर रोज तैयारी करती नजर आती हैं. इससे साफ है कि इस बार यहां के युवा और युवती देश की सेवा में शामिल होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.