मुरैना। जिले की अंबाह तहसील के बडफरा गांव में रहने वाले युवक की उत्तरप्रदेश के आगरा जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है.लॉकडाउन में दिल्ली से पैदल मुरैना जा रहे युवक की शनिवार सुबह सिकंदरा के कैलाश मोड पर हालत बिगड़ गई. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक रणवीर दिल्ली के तुगलकाबाद में एक रेस्टोरेंट में काम करता था. ये रेस्टोरेंट्स फूड्सर्विस से जुड़ा हुआ है. लॉकडाउन के बाद वो घर वापस लौट रहा था, लेकिन साधन नहीं होने की वजह से पैदल ही घर आने लगा. वह दिल्ली से अपने घर के लिए दो साथियों संजय और एक अन्य के साथ चला था. लेकिन शनिवार सुबह 5 बजे सिकंदरा के कैलाश मोड पर पहुंचते ही अचानक सीने में दर्द हुआ.
लिहाजा स्थानीय लोगों ने उसे परेशान देखा तो पास पहुंचे, रघुवीर ने उन्हें सीने में दर्द होने की बात कही. उन्होंने सोचा कि पैदल चलने की वजह से हो रहा होगा. जिसके बाद लोगों ने दुकान के सामने तिरपाल बिछाकर रणवरी को आराम करने को कह दिया.लोगों ने घर से चाय और बिस्कुट लाकर उसे खिलाया. इसके बाद जब रणवीर वहां से वापस सफर के लिए निकला तो सड़क पर गिर पड़ा. इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन होने के बाद शहरों से हजारों मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. कोई वाहन नहीं चलने की वजह से उन्हें पैदल ही आना पड़ा रहा है. इसके चलते उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.