मुरैना। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश मे लॉकडाउन किया है. लॉकडाउन से अन्य शहरों में मजदूरी करने गए मजदूरों पर घर लौटने का संकट मंडरा रहा है. यातायात का साधन नहीं मिलने से कई लोगों ने पैदल यात्रा शुरु कर दी है. लोग पानी और भोजन को तरस गए हैं. मध्यप्रदेश के हजारों मजदूर दिल्ली, गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा के अलावा राजस्थान, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र सहित कर्नाटक और चेन्नई में अपनी रोजी रोटी कमाते थे.
लेकिन घर लौटने के लिए कोई साधन न होने से ये लोग पैदल ही चल दिए हैं. मजदूर कहीं भंडारा तो कहीं खाना मांगकर बच्चों का पेट भर रहे हैं. राजस्थान की सीमा से पुलिस ने इन मजदूरों को खाना खिलाया और एक ट्रक में बिठाया.
ट्रक सिर्फ 50 किलोमीटर दूरी तय कर मुरैना की सीमा में एबी रोड तक आया और मजदूरों को उतारकर अपने ठिकाने पर चला गया. फिलहाल मजदूर पैदल ही अपना रास्ता तय कर रहे हैं.