ETV Bharat / state

5 पिल्लों के जन्म पर महिलाओं ने गाए मंगल गीत - गणेशपुरा

मुरैना के विवेकानंद कॉलोनी में कुत्ते के बच्चों के जन्म पर महिलाओं ने खुशियां मनाईं. सभी पिल्लों का नामकरण भी किया गया. इसके साथ ही मिठाईयां भी बांटी गईं.

Women singing mars song
मंगल गीत गाती महिलाएं
author img

By

Published : Dec 27, 2020, 3:13 PM IST

मुरैना। किसी परिवार में बच्चे के जन्म पर सोहर गीत गाने की परंपरा है. मगर एमपी के मुरैना में कुत्ते के बच्चों के जन्म पर महिलाओं ने सोहर गाया, और उस्तव मनाया. मुरैना के विवेकानंद कॉलोनी में ऐसा अनोखा उत्सव गाहे-बगाहे ही देखने को मिलता है. मगर कुत्ते के बच्चों के जन्म पर इस सोहर गायन और उत्सव की चर्चा है.

Kallo
कल्लो

कॉलोनी की एक पालतू कुतिया ने पांच पिल्लों को जन्म दिया. इस खुशी में कॉलोनी की महिलाओं ने मंगल गीत और बधाइयां गाने की साथ साथ मिठाई बांटी. वहीं 5 बच्चों का नामकरण भी हुआ. मोहल्ले के बच्चों ने कुत्ते के बच्चों के लिए ईंट, रेत, सीमेंट से पक्के घर बनाए और सर्दी से बचाने का इंतजाम किया.

Women singing mars song
मंगल गीत गाती महिलाएं

गणेशपुरा की विवेकानंद कॉलोनी में राम जी पैलेस के सामने वाली गली में सालों से एक काले रंग का कुत्तों का जोड़ा रहता था. मोहल्ले के लोगों ने फीमेल कुतिया का नाम कल्लो रखा. कल्लो ने 5 पिल्लों को जन्म दिया, जिनमें दो मेल और दो फीमेल हैं. कल्लो ने पहली बार पिल्लों को जन्म दिया है. इसकी खुशी मोहल्ले के लोगों को ऐसी हुई कि महिलाओं ने ढोलक लेकर घर के बाहर बैठकर घंटों तक मंगल गीत गाए, और बधाईयां दीं.

Puppies
पिल्ले
Women singing mars song
मंगल गीत गाती महिलाएं

बधाई गीत गाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने लड्डू और बूंदी बांटी गई. इसके बाद मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों ने कल्लो के बच्चों का नामकरण करवाया. जिसमें दो मेल पिल्लों के नाम हीरा और मोती रखे गए, तो फीमेल पिल्लों के नाम लूसी, स्वीटी और राधिका रखे गए हैं.

मुरैना। किसी परिवार में बच्चे के जन्म पर सोहर गीत गाने की परंपरा है. मगर एमपी के मुरैना में कुत्ते के बच्चों के जन्म पर महिलाओं ने सोहर गाया, और उस्तव मनाया. मुरैना के विवेकानंद कॉलोनी में ऐसा अनोखा उत्सव गाहे-बगाहे ही देखने को मिलता है. मगर कुत्ते के बच्चों के जन्म पर इस सोहर गायन और उत्सव की चर्चा है.

Kallo
कल्लो

कॉलोनी की एक पालतू कुतिया ने पांच पिल्लों को जन्म दिया. इस खुशी में कॉलोनी की महिलाओं ने मंगल गीत और बधाइयां गाने की साथ साथ मिठाई बांटी. वहीं 5 बच्चों का नामकरण भी हुआ. मोहल्ले के बच्चों ने कुत्ते के बच्चों के लिए ईंट, रेत, सीमेंट से पक्के घर बनाए और सर्दी से बचाने का इंतजाम किया.

Women singing mars song
मंगल गीत गाती महिलाएं

गणेशपुरा की विवेकानंद कॉलोनी में राम जी पैलेस के सामने वाली गली में सालों से एक काले रंग का कुत्तों का जोड़ा रहता था. मोहल्ले के लोगों ने फीमेल कुतिया का नाम कल्लो रखा. कल्लो ने 5 पिल्लों को जन्म दिया, जिनमें दो मेल और दो फीमेल हैं. कल्लो ने पहली बार पिल्लों को जन्म दिया है. इसकी खुशी मोहल्ले के लोगों को ऐसी हुई कि महिलाओं ने ढोलक लेकर घर के बाहर बैठकर घंटों तक मंगल गीत गाए, और बधाईयां दीं.

Puppies
पिल्ले
Women singing mars song
मंगल गीत गाती महिलाएं

बधाई गीत गाने के बाद मोहल्ले के लोगों ने लड्डू और बूंदी बांटी गई. इसके बाद मोहल्ले की महिलाओं और बच्चों ने कल्लो के बच्चों का नामकरण करवाया. जिसमें दो मेल पिल्लों के नाम हीरा और मोती रखे गए, तो फीमेल पिल्लों के नाम लूसी, स्वीटी और राधिका रखे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.