मुरैना। 26 जनवरी हो या 15 अगस्त, देश के हर नागरिक के लिए इसका विशेष महत्व है, इस दिन को विशेष रूप से मनाने के लिए सभी मुख्यालय पर झंडा वंदन का आयोजन किया जाता है. जिसमें परेड और राष्ट्रीय गान भी होता है, इसके लिए पुलिस विभाग में बैंड होता है जिसके लिए बकायदा पुलिस विभाग, एसएएफ और सभी फोर्स में बैंड वालों की भर्ती की जाती है. लेकिन मुरैना में पिछले 20 सालों से पुलिस शादी वाले बैंड वालों के सहारे राष्ट्रीय पर्व मना रही है.
26 जनवरी पर किराए के बैंड के सहारे ही परेड कराई जाएगी. परेड ग्राउंड में इसके लिए 4 दिनों से शादियों के बैंड बजाने वालों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पुलिस विभाग में तो सालों से भर्ती ही नहीं की गई है. एसएएफ की 5वीं बटालियन में जरूर दो बैंड बजाने वाले कर्मचारी बचे हैं. जिनके साथ तीन प्राइवेट बैंड वालों के सहारे ही 26 जनवरी के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. ये लोग शादी में बैंड बजाने वालों को 26 जनवरी के लिए सीखाने में लगे हुए हैं.
शादियों में बैंड बजाने वाले ही मुरैना में पिछले 14 सालों से 26 जनवरी और 15 अगस्त के कार्यक्रमों में बैंड बजाने का काम कर रहे हैं. 4 दिन पहले से प्रैक्टिस शुरू करने के बाद ये लोग ही इतने महत्वपूर्ण कार्यक्रम को पूरा कराते हैं.
पुलिस ने बताया कि मुख्यालय स्तर से ही भर्ती नहीं हुई है जो लोग भर्ती थे वो रिटायर होते गए अब पद खाली है, जिसके कारण प्राइवेट लोगों को बुलाकर 26 जनवरी और 15 अगस्त पर उनसे बैंड बजवाया जाता है.