मुरैना। चंबल अंचल में लिंगानुपात में भारी अंतर का होना एक बड़ी समस्या है. मुरैना में एक हजार पुरूषों पर औसतन 823 महिलाएं हैं. कई गांव तो ऐसे हैं, जहां एक हजार पुरूषों की तुलना में चार सैकड़ा ही महिलाएं हैं. जिले में पुरुष मतदाता की तुलना में एक लाख 51 हजार से अधिक महिला मतदाता कम हैं. इस लिंगानुपात को बराबर करने के लिए महिला बाल विकास और जिला प्रशासन ने कई प्रयास किए, लेकिन इसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला.
महिला-पुरुष लिंगानुपात में अंतर को कम करने के लिए लिये सरकार कई दशकों से लाखों-करोड़ों रूपये खर्च कर रही है, लेकिन आज भी इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. महिला और पुरुष मतदाताओं में यहां भारी अंतर देखा जा रहा है. मुरैना संसदीय सीट के तहत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में कुल 18 लाख 20 हजार 748 मतदाताओं की तुलना में 1 लाख 51 हजार 648 महिला मतदाता कम हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि जो विधानसभा क्षेत्र शिक्षित और जागरूक माने जाते हैं, वहां भी पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता कम हैं. जिले में सबसे ज्यादा महिला मतदाता सुमावली, मुरैना और दिमनी विधानसभा में हैं, जबकि सबसे कम श्योपुर और विजयपुर विधानसभा में हैं.
मुरैना संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी में 18 लाख 20 हजार 748 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष 9 लाख 86 हजार 161 जबकि महिला मतदाता 8 लाख 34 हजार 513 हैं. मतलब 1 लाख 51 हजार 648 महिला मतदाता कम हैं, जबकि शेष मतदाता अन्य हैं.
श्योपुर- पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 872 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 हजार 827 है. इस हिसाब से यहां महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 524 कम है.
विजयपुर- पुरुष मतदाता 1 लाख 19 हजार 134, महिला मतदाता- 1 लाख 4 हजार 524
जौरा- पुरुष वोटर 1 लाख 31 हजार 34, महिला मतदाता- 1 लाख 9 हजार 803
सुमावली- पुरुष वोटर- 1 लाख 29 हजार 697, महिला वोटर- 1 लाख 5 हजार 253
मुरैना- पुरुष वोटर- 1 लाख 38 हजार 278, महिला वोटर्स- 1 लाख 12 हजार 5
दिमनी- पुरुष मतदाता - 1 लाख 15 हजार 857, महिला मतदाता 95 हजार 288
अम्बाह- पुरुष मतदाता 1 लाख 17 हजार 844, महिला मतदाता 1 लाख 577