ETV Bharat / state

चंबल अंचल में लिंगानुपात में अंतर है बड़ी समस्या, हजार पुरुषों पर औसतन 823 महिलाएं - तुलना

मुरैना में एक हजार पुरुषों पर औसतन 823 महिलाएं हैं. महिला-पुरुष लिंगानुपात में भारी अंतर को खत्म करने के लिए सरकार कई दशकों से लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, लेकिन आज भी इसका नतीजा नजर नहीं आता है.

मुरैना में एक हजार पुरुषों पर औसतन 823 महिलाएं
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 12:07 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में लिंगानुपात में भारी अंतर का होना एक बड़ी समस्या है. मुरैना में एक हजार पुरूषों पर औसतन 823 महिलाएं हैं. कई गांव तो ऐसे हैं, जहां एक हजार पुरूषों की तुलना में चार सैकड़ा ही महिलाएं हैं. जिले में पुरुष मतदाता की तुलना में एक लाख 51 हजार से अधिक महिला मतदाता कम हैं. इस लिंगानुपात को बराबर करने के लिए महिला बाल विकास और जिला प्रशासन ने कई प्रयास किए, लेकिन इसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला.

मुरैना में एक हजार पुरुषों पर औसतन 823 महिलाएं

महिला-पुरुष लिंगानुपात में अंतर को कम करने के लिए लिये सरकार कई दशकों से लाखों-करोड़ों रूपये खर्च कर रही है, लेकिन आज भी इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. महिला और पुरुष मतदाताओं में यहां भारी अंतर देखा जा रहा है. मुरैना संसदीय सीट के तहत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में कुल 18 लाख 20 हजार 748 मतदाताओं की तुलना में 1 लाख 51 हजार 648 महिला मतदाता कम हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि जो विधानसभा क्षेत्र शिक्षित और जागरूक माने जाते हैं, वहां भी पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता कम हैं. जिले में सबसे ज्यादा महिला मतदाता सुमावली, मुरैना और दिमनी विधानसभा में हैं, जबकि सबसे कम श्योपुर और विजयपुर विधानसभा में हैं.

मुरैना संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी में 18 लाख 20 हजार 748 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष 9 लाख 86 हजार 161 जबकि महिला मतदाता 8 लाख 34 हजार 513 हैं. मतलब 1 लाख 51 हजार 648 महिला मतदाता कम हैं, जबकि शेष मतदाता अन्य हैं.


श्योपुर- पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 872 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 हजार 827 है. इस हिसाब से यहां महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 524 कम है.


विजयपुर- पुरुष मतदाता 1 लाख 19 हजार 134, महिला मतदाता- 1 लाख 4 हजार 524


जौरा- पुरुष वोटर 1 लाख 31 हजार 34, महिला मतदाता- 1 लाख 9 हजार 803


सुमावली- पुरुष वोटर- 1 लाख 29 हजार 697, महिला वोटर- 1 लाख 5 हजार 253


मुरैना- पुरुष वोटर- 1 लाख 38 हजार 278, महिला वोटर्स- 1 लाख 12 हजार 5


दिमनी- पुरुष मतदाता - 1 लाख 15 हजार 857, महिला मतदाता 95 हजार 288


अम्बाह- पुरुष मतदाता 1 लाख 17 हजार 844, महिला मतदाता 1 लाख 577

मुरैना। चंबल अंचल में लिंगानुपात में भारी अंतर का होना एक बड़ी समस्या है. मुरैना में एक हजार पुरूषों पर औसतन 823 महिलाएं हैं. कई गांव तो ऐसे हैं, जहां एक हजार पुरूषों की तुलना में चार सैकड़ा ही महिलाएं हैं. जिले में पुरुष मतदाता की तुलना में एक लाख 51 हजार से अधिक महिला मतदाता कम हैं. इस लिंगानुपात को बराबर करने के लिए महिला बाल विकास और जिला प्रशासन ने कई प्रयास किए, लेकिन इसका कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकला.

मुरैना में एक हजार पुरुषों पर औसतन 823 महिलाएं

महिला-पुरुष लिंगानुपात में अंतर को कम करने के लिए लिये सरकार कई दशकों से लाखों-करोड़ों रूपये खर्च कर रही है, लेकिन आज भी इसका कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है. महिला और पुरुष मतदाताओं में यहां भारी अंतर देखा जा रहा है. मुरैना संसदीय सीट के तहत आने वाली 8 विधानसभा सीटों में कुल 18 लाख 20 हजार 748 मतदाताओं की तुलना में 1 लाख 51 हजार 648 महिला मतदाता कम हैं.

गौर करने वाली बात ये है कि जो विधानसभा क्षेत्र शिक्षित और जागरूक माने जाते हैं, वहां भी पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाता कम हैं. जिले में सबसे ज्यादा महिला मतदाता सुमावली, मुरैना और दिमनी विधानसभा में हैं, जबकि सबसे कम श्योपुर और विजयपुर विधानसभा में हैं.

मुरैना संसदीय क्षेत्र की कुल आबादी में 18 लाख 20 हजार 748 मतदाता हैं. जिनमें पुरुष 9 लाख 86 हजार 161 जबकि महिला मतदाता 8 लाख 34 हजार 513 हैं. मतलब 1 लाख 51 हजार 648 महिला मतदाता कम हैं, जबकि शेष मतदाता अन्य हैं.


श्योपुर- पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 19 872 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 8 हजार 827 है. इस हिसाब से यहां महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 524 कम है.


विजयपुर- पुरुष मतदाता 1 लाख 19 हजार 134, महिला मतदाता- 1 लाख 4 हजार 524


जौरा- पुरुष वोटर 1 लाख 31 हजार 34, महिला मतदाता- 1 लाख 9 हजार 803


सुमावली- पुरुष वोटर- 1 लाख 29 हजार 697, महिला वोटर- 1 लाख 5 हजार 253


मुरैना- पुरुष वोटर- 1 लाख 38 हजार 278, महिला वोटर्स- 1 लाख 12 हजार 5


दिमनी- पुरुष मतदाता - 1 लाख 15 हजार 857, महिला मतदाता 95 हजार 288


अम्बाह- पुरुष मतदाता 1 लाख 17 हजार 844, महिला मतदाता 1 लाख 577

Intro:अंचल में लिंगानुपात बड़ी समस्या है । यहां 1 हजार पुरुषों पर औसतन 823 महिलाएं है । कई गांव तो ऐसे है जहाँ 1 हजार पुरुषों की तुलना में 4 सैकड़ा महिलाएं ही पाई जाती है । पुरुषों की तुलना में बेटियों की यह संख्या अब महिला वोटर में बदल गई है । परिणाम स्वरूप पुरुष मतदाता की तुलना में 1लाख 51 हजार से अधिक महिला मतदाता कम है ।


Body:मुरैना संसदीय क्षेत्र की कुल 18 लाख 20 हजार 748 मतदाता है । इसमें पुरुष वोटर 9 लाख 86 हजार 161 है, तो महिला मतदाताओं की संख्या 8 लाख 34 हजार 513 है , जो पुरुष मतदाताओ की तुलना में 1लाख 51 हजार 648 महिला मतदाता कम है , शेष अन्य है ।
विधानसभा के हिसाब से देखे तो श्योपुर जिले की श्योपुर विधान सभा मे पुरुष मतदाताओ की संख्या 1 लाख 19 हजार 872 है वही महिला मतदाताओ की संख्या 1लाख 8 हजार 827 है , जो पुरूषों की तुलना में 11हजार 45 कम है । विधान सभा विजयपुर पर नजर डाले तो पुरुष मतदाताओ की संख्या 1लाख 19 हजार 134 है तो महिलाओं की संख्या 1 लाख 4 हजार 524 है , जो पुरषो की अपेक्षा 14 हजार 611 कम है । मुरैना जिले की सबलगढ़ विधानसभा में पुरुष मतदाताओ की सांख्य 1 लाख 14 हजार 444 है वही महिला मतदाता 98 हजार 236 है , जो पुरुषों के मुकाबले 16 हजार 208 कम है । जौरा विधान सभा मे पुरुष वोटर 1लाख 31 हजार 34 है वही महिला वोटर 1 लाख 9 हजार 803 है ,जो पुरुषों से 21 हजार 231 कम है । जिले की ही सुमावली विधानसभा सभा मे पुरुष वोटर 1 लाख 29 हजार 697 है वही महिला वोटर 1 लाख 5 हजार 253 है जो पुरूषों की संख्या में 24 हजार 444 कम है ।मुरैना क्षेत्र में पुरुष 1 लाख 38 हजार 278 , तो महिला 1 लाख 12 हजार 5 है जो पुरुष तुलना में 26 हजार 274 कम है । इसी तरह दिमनी में पुरुष 1 लाख 15 हजार 857 है तो महिला 95 हजार 288 है जो पुरुषों से 20 हजार 569 कम है । इसी तरह मुरैना जिले की आरक्षित विधान सभा अम्बाह में पुरुष मतदाताओ की संख्या 1 लाख 17 हजार 844 है , तो महिला मतदाता 1 लाख 577 है जो पुरुषों की तुलना में 17 हजार 267 कम है ।


Conclusion:ज्ञात हो कि मुरैना संसदीय सीट की आठ विधान सभाओं के कुल 18 लाख 20 हजार 748 मतदाओं में से पुरुष की तुलना में 1 लाख 51 हजार 648 महिला मतदाता कम है । खास बात तो ये है कि जो विधान सभा क्षेत्र शिक्षित वर्ग बाहुल्य है , जहा सामान्य वर्ग के बाहुल्य बाले है , या यूं कहें कि जहाँ खास कर क्षत्रिय वर्ग अधिक निवास करता है उन विधान सभाओं में पुरूषों की तुलना में महिलाएं पगले भी कम थी और आज भी कम है । जिसका असर अब महिला मतदाताओ पर सीधा सीधा पड़ रहा है ।सबसे ज्यादा कम महिला मतदाता सुमावली , मुरैना और दिमनी विधान सभा मे है जबकि सबसे कम अंतर आदिवासी बहुल विधान सभा मानी जाने वाली श्योपुर और विजयपुर विधान सभा मे है ।
कहने को तो महिला वाल विकास विभाग , जिला प्रशासन और तमाम समाज सेवी संस्थाएं इस बुराई को दूर करने में लगी है । जिन पर कई दसको से मुरैना जिले में सरकार का धन पानी की तरह बहाया जा रहा है लेकिन नातिन शून्य ही रहा है । जो आज भी पुरुष महिला मतदाता के बड़े अंतर के रूप में देखा जा रहा है ।
बाईट - 1 श्रीमती आशा सिंह - सोशल वर्कर
बाईट - 3 श्रीमती प्रियंकदास - कलेक्टर मुरेना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.