ETV Bharat / state

राज्यमंत्री गिर्राज दंडौतिया को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे, स्कूल भवन का भूमिपूजन करना पड़ा निरस्त - दिमनी विधानसभा क्षेत्र

शिवराज सरकार में राज्यमंत्री बनाए गए गिर्राज दंडोतिया को बंधा गांव में जनता के विरोध का सामना करना पड़ा. लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाते हुए मंत्री वापस जाओ के नारे भी लगाए, लिहाजा मंत्री महोदय को स्कूल की इमारत के भूमि पूजन का कार्यक्रम निरस्त करना पड़ा और वापस लौटना पड़ा. पढ़िए पूरी खबर..

Black flag to Girraj Dandoutia
गिर्राज डंडौतिया को काले झंडे
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 8:59 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 9:18 PM IST

मुरैना। विधानसभा उपचुनाव के नजदीक आते ही जहां भाजपा नेताओं के भूमिपूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम बढ़ते जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायकों के खिलाफ जनता के विरोध प्रदर्शन की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

राज्यमंत्री गिर्राज दंडौतिया को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के पूर्व विधायक और राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया का विरोध बढ़ गया है. लिहाजा आज बंधा गांव में जनता के विरोध के चलते स्कूल की इमारत के भूमि पूजन का कार्यक्रम उन्हें निरस्त करना पड़ा.

गिर्राज दंडौतिया को दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बंधा गांव में स्कूल की इमारत के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. कार्यक्रम से पहले ही कुछ ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और काले झंडे दिखाते हुए 'मंत्री वापस जाओ' के नारे भी लगाए.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहले पुलिस बल पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब ग्रामीण नहीं माने तो कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया को उस गांव में जाने का कार्यक्रम ही कैंसिल करना पड़ा. इस घटना से पहले भी कई गांवों में मंत्री गिर्राज दंडोतिया को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

अब इस घटना ने आने वाले उपचुनाव में दिमनी विधानसभा से बीजेपी के लिए जीतने की राह को और मुश्किल कर दिया है. हालांकि भाजपा नेता इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस का प्रोपेगेंडा बता रहे हैं, जबकि कांग्रेसी इस विरोध से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

मुरैना। विधानसभा उपचुनाव के नजदीक आते ही जहां भाजपा नेताओं के भूमिपूजन और शिलान्यास के कार्यक्रम बढ़ते जा रहे हैं, वहीं कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए पूर्व विधायकों के खिलाफ जनता के विरोध प्रदर्शन की संख्या भी बढ़ती जा रही है.

राज्यमंत्री गिर्राज दंडौतिया को ग्रामीणों ने दिखाए काले झंडे

मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा के पूर्व विधायक और राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया का विरोध बढ़ गया है. लिहाजा आज बंधा गांव में जनता के विरोध के चलते स्कूल की इमारत के भूमि पूजन का कार्यक्रम उन्हें निरस्त करना पड़ा.

गिर्राज दंडौतिया को दिमनी विधानसभा क्षेत्र के बंधा गांव में स्कूल की इमारत के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने जाना था. कार्यक्रम से पहले ही कुछ ग्रामीणों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और काले झंडे दिखाते हुए 'मंत्री वापस जाओ' के नारे भी लगाए.

जानकारी मिलते ही मौके पर पहले पुलिस बल पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन जब ग्रामीण नहीं माने तो कृषि राज्यमंत्री गिर्राज दंडोतिया को उस गांव में जाने का कार्यक्रम ही कैंसिल करना पड़ा. इस घटना से पहले भी कई गांवों में मंत्री गिर्राज दंडोतिया को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा था.

अब इस घटना ने आने वाले उपचुनाव में दिमनी विधानसभा से बीजेपी के लिए जीतने की राह को और मुश्किल कर दिया है. हालांकि भाजपा नेता इस पूरे घटनाक्रम को कांग्रेस का प्रोपेगेंडा बता रहे हैं, जबकि कांग्रेसी इस विरोध से काफी खुश नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Sep 24, 2020, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.