ETV Bharat / state

इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर के खौफ में जीने को मजबूर ग्रामीण, लोगों से की थी लूटपाट - गुड्डा गुर्जर

मुरैना के धोबिनी गांव के लोग डकैतों की दहशत के कारण रात-रातभर जागने के लिए मजबूर हैं. ग्रामीणों का कहना है कि 30 अगस्त की रात 4 डकैतों ने धावा बोलकर उनसे पैसे और मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे. फिलहाल पुलिस ने गांव में अपनी टीम तैनात कर दी है.

धोबिनी गांव में डकैतों कि दहशत
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:15 AM IST

मुरैना। जिले में एक बार फिर डकैत अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं. मुरैना के पहाड़गढ़ क्षेत्र के धोबिनी गांव के लोग भी इन दिनों डकैतों की दहशत के बीच जी रहे हैं.

इनामी डकैत के खौफ में जी रहे ग्रामीण

दरअसल 30 अगस्त की रात को 4 हथियारबंद बदमाशों ने आदिवासियों के गांव पर धावा बोल दिया और उनसे मारपीट की. आरोपियों ने गांववालों से नकद और मोबाइल भी छीन लिए. गांववालों का कहना है कि वे डकैत थे, जिन्होंने उनसे लूटपाट की. साथ ही उन्होंने बताया कि डकैतों ने उनसे और पैसों की डिमांड की है.गांववालों का कहना है कि आरोपियों ने हर घर से 2 हजार की डिमांड की है और इसे पूरा नहीं करने पर गांव खाली करके जाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि गांव की बहू-बेटियों पर भी डकैतों की बुरी नजर है.

बता दें कि गांववालों की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डा गुर्जर सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. साथ ही गांववालों की सुरक्षा को देखते हुए यहां पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. बता दें कि गुड्डा गुर्जर 25 हजार का इनामी डकैत है.

मुरैना। जिले में एक बार फिर डकैत अपने पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं. मुरैना के पहाड़गढ़ क्षेत्र के धोबिनी गांव के लोग भी इन दिनों डकैतों की दहशत के बीच जी रहे हैं.

इनामी डकैत के खौफ में जी रहे ग्रामीण

दरअसल 30 अगस्त की रात को 4 हथियारबंद बदमाशों ने आदिवासियों के गांव पर धावा बोल दिया और उनसे मारपीट की. आरोपियों ने गांववालों से नकद और मोबाइल भी छीन लिए. गांववालों का कहना है कि वे डकैत थे, जिन्होंने उनसे लूटपाट की. साथ ही उन्होंने बताया कि डकैतों ने उनसे और पैसों की डिमांड की है.गांववालों का कहना है कि आरोपियों ने हर घर से 2 हजार की डिमांड की है और इसे पूरा नहीं करने पर गांव खाली करके जाने की धमकी दी है. उन्होंने कहा कि गांव की बहू-बेटियों पर भी डकैतों की बुरी नजर है.

बता दें कि गांववालों की शिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी गुड्डा गुर्जर सहित 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है. साथ ही गांववालों की सुरक्षा को देखते हुए यहां पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. बता दें कि गुड्डा गुर्जर 25 हजार का इनामी डकैत है.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में एक बार फिर से डकैत पैर पसारने की कोषिश कर रहे है, पहाडगढ क्षेत्र के धोबिनी गांव पर 30 अगस्त की रात को 4 हथियार बंद बदमाषो ने धावा बोल दिया। आदिवासीयो के इस गांव में घरो से मारपीट कर पैसों की डिमांड की और दो लोगो से मोबाइल तक छिन कर ले गए। गांव वालो के अनुसार वो हर घर से 2 हजार रूपए मांग रहे है नही तो गांव खाली करके जाने की धमकी दी है। गांव वालो की षिकायत पर पुलिस ने मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी गूड्डा गुर्जर सहित 4 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तालष षुरू कर दी है। सुरक्षा के हिसाब से गांव में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

Body:वीओ1 - डकैतो की आमद से पूरे गांव के लोग दहषत में है, आदिवासी जैसे तैसे अपना पेट पाल रहे है ऐसे में वो डकैतो को हर महीने 2 हजार रूपए कहां से दे,,यही नही गांव की लडकियोंं पर भी उनकी बूरी नजर है,,बदमाषो ने फोन करके लडकी भेजने तक की बात भी एक दो घरो में की,,गांव की एक दूकान है जहां से भी वो सामान छिनकर ले गए,,गांव वालो रातो को जागने के लिए मजबूर है,,,

बाइट1 -- पीडित लडकी आदिवासी

बाइट2 - कल्याण आदिवासी ---- पीडित
(गले में माला पहने हुए है )

बाइट3 - लज्जाराम ----- पीडित
(सफेद चौखाने की सर्ट पहने हुए है)

बाइट4 - बुध्दाराम आदिवासी ----- पीडित
(गले में साफी डाले हुए है)

वीओ2 - पुलिस के अनुसार सूचना मिलते ही इलाके की गष्त बढा दी है,,पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है,,आरोपियो मेें से एक की षिनाख्त हो चुकी है जो कि 20हजार का इनामी है ,पुलिस की माने तो जल्द ही इन बदमाषो को पकड लिया जाएगा,,

बाइट - आषुतोश बागरी -------- एएसपी

Conclusion:वीओ3 - घटना के बाद पुलिस कार्रवाही की बात तो कह रही है पर कब तक वो उस गैंग को पकड पाएगी ये देखने वाली बात है,क्यों कि गांव वालो के लिए हर रात दहषत भरी है ,ऐसे में ज्यादा देर होने पर कोई बडी घटना को अपराधी अंजाम ना दे दे,,।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.