मुरैना। कलेक्टर प्रियंका दास और समाज सेवी संगठन एकता परिषद के कार्यकर्ता बुधवार को पहाड़गढ़ अंचल के आदिवासी इलाकों में पहुंचे. जहां उन्होंने गांवों में राहत सामग्री वितरित की. लॉकडाउन की मार झेल रहे गरीब परिवारों को जिला प्रशासन और जन संगठन एकता परिषद के कार्यकर्ताओं ने सूखे राशन के पैकेट किए. जिनमें आटा, दाल, चावल, सरसों तेल, मिर्च मसाले साबुन आदि शामिल थे.
इस दौरान कलेक्टर प्रियंका दास ने ग्रामीणों को मनरेगा में स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कन्हार गांव के प्राइमरी हेल्थ सेंटर का भी निरीक्षण किया. इस दौरान प्रियंका दास ने कहा कि ग्राम धोबिनी में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध रहे, इसके लिये एक मोटर पहले से लगी हुई है, सोलर पंप का प्रस्ताव ग्राम पंचायत के माध्यम से मुझे उपलब्ध कराएं. जिससे सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वीकृत किया जा सके.
जानकारी के अनुसार कलेक्टर प्रियंका दास और एकता परिषद के सामाजिक कार्यकर्ता पहाड़गढ़ क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य सहरिया, धोंधा, मरा, मानपुर, खिरी, कालाखेत, जडेरू, खडरिया पुरा और खोराखेरी ग्रामों में पहुंचे थे. ग्रामीणों की मांग पर कलेक्टर ने धोबिनी में एक चिकित्सक उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि ओला प्रभावित क्षेत्रों का पटवारी सर्वे करेंगे, किसी भी किसान की सब्जी या फसल क्षति हुई है तो उसका प्रस्ताव पटवारी बनायें.
कलेक्टर ने निर्देश दिए की 2 करोड़ 38 लाख रूपये के प्रस्तावित बजट में पहाडगढ़ विकासखण्ड की फसल नुकसान भी शामिल किया जाए. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर प्रियंका दास ने उपस्थित स्टाॅफ नर्स से टीकाकरण और बाहर से आये हुये मजदूरों की जानकारी प्राप्त की और उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के बारे में भी पूछताछ की. कलेक्टर ने कहा कि पिछले शुक्रवार को टीकाकरण नहीं होने पर जवाब भी मांगा है और इस शुक्रवार को टीकाकरण करने के निर्देश दिये.