मुरैना। जिले के रावतपुरा गांव में बकाया राशि जमा न करने पर कनेक्शन काटने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों के साथ ग्रामीणों ने मारपीट कर दी. घटना में एक जूनियर इंजीनियर और लाइनमैन घायल हो गए. इतना ही नहीं जो कनेक्शन बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काटा था, ग्रामीणों ने उसे भी जुड़वा लिया. पोरसा पुलिस ने जूनियर इंजीनियर महेश गौतम की शिकायत पर चार ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
दरअसल रजोधा वितरण केंद्र के रावतपुरा निवासी दिलीप तोमर और राजाराम तोमर पर बिजली विभाग का लगभग डेढ़ लाख रुपए बकाया था. इसको लेकर दोनों को कई बार रिमाइंडर नोटिस भेजे गए, लेकिन उनके द्वारा बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था. जिसके चलते जूनियर इंजीनियर सहित 3 लाइनमैन कनेक्शन काटने गए थे और किसानों का बिजली का कनेक्शन काट दिया.
कनेक्शन काटने की जानकारी लगते ही आरोपी अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंच गए और बिजली कर्मचारियों को धमकी दी. फिर भी कनेक्शन न जोड़ा गया तो विभाग के कर्मचारियों के साथ आरोपियों ने मारपीट कर दी. उसके बाद कनेक्शन दोबारा जुड़वा लिए गए. वहीं घटना के बाद पीड़ित बिजली कर्मचारियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.