मुरैना। जिले में 2 महीने पहले चंबल में आई बाढ़ से ग्रामीणों को काफी नुकसान हुआ है. जिसके बावजूद अभी तक शासन व प्रशासन की तरफ से ना राशन मिला और ना ही मुआवजा. जिले के खाड़ोली ग्राम पंचायत के बरवासिन, गंगाराम का पुरा, कितौरी सहित आधा दर्जन से अधिक गांव हैं, जो बाढ़ की आपदा से उबर नहीं पाए हैं. सरकारी मदद तो दूर की बात है, इनका हाल जानने के लिए भी कोई नहीं पहुंचा.
ग्रामीणों का कहना है कि बाढ़ के दौरान केवल एक बार राशन का वितरण किया गया. वो भी सभी को नहीं मिला, जैसे तैसे लोग अपना गुजारा कर रहे हैं. कुछ लोग तो कर्ज लेकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. दरअसल एक दर्जन से अधिक गांवों में बाढ़ पीड़ितों को किसी भी तरह की कोई मदद नहीं मिली. सहायता के नाम पर मिलने वाला अनाज या अन्य राहत सामग्री भी इन लोगों को नहीं बांटा गया.