मुरैना। जिले की 5 सीटों पर उपचुनाव होना है,जिसमें एक सीट सुमावली विधानसभा भी है. यहां से बीजेपी के प्रत्याशी एंदल सिंह कंषाना चुनाव लड़ रहे हैं. शनिवार को उनके पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुमावली विधानसभा में पहुंचे. जहां मंच से वीडी शर्मा ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चंबल के पानी में स्वाभिमान बसा है. कमलनाथ ने चंबल को धोखा दिया है, उनका फोकस केवल छिंदवाड़ा पर रहा. इन्होंने पूरे देश को लूटा है, कमलनाथ छिंदवाड़ा में झोला लेकर आए थे, इतने बड़े उद्योगपति कहां से बन गए. कमलनाथ गांधी परिवार की दरबारी करते थे और उन्हें बदले में सोनिया गांधी ने मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था.
'कांग्रेस की होगी हार'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री तो बन गए लेकिन सरकार को चलाने का काम मध्यप्रदेश का बंटाधार करने वाले दिग्विजय सिंह ने किया. कमलनाथ ने इंदौर के अंदर जो सात सौ करोड़ का आइफा अवॉर्ड कराने के लिए योजना बनाई थी, उसकी जांच नरोत्तम मिश्रा कर रहे हैं.कमलनाथ ने उद्योगपतियों को धमकाया और धमकाकर आइफा अवॉर्ड करने के लिए उद्योगपतियों से पैसा दिलवाया.वहीं डबरा के अंदर जो कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी के लिए जो अपशब्द बोले थे वो दलित बेटी का अपमान है. जनता इसका बदला उपचुनाव में कांग्रेस को हराकर लेगी.
क्यों हो रहे उपचुनाव
मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. क्योंकि प्रदेश में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया था और कमलनाथ सरकार को अल्पमत में लाकर गिरा दिया था. इस घटनाक्रम के बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कासडेकर ने भी कांग्रेस छोड़ भाजपा ज्वाइन कर ली. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली. इस तरह अभी तक 25 विधायकों ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है. वहीं तीन विधायकों का निधन हो गया है.