मुरैना। भारतीय जनता पार्टी आज जिस मुकाम पर है उसके पीछे स्वर्गीय जाहर सिंह शर्मा 'कक्का' जैसे लोगों की मेहनत और समाज सेवा का ही परिणाम है. यह बात, उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य एवं वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कही. मंत्री सुरेश खन्ना आज स्वर्गीय जाहर सिंह शर्मा कक्का की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरैना पहुंचे है.
स्वर्गीय जाहर सिंह शर्मा जिन्हें लोग मुरैना में कक्का के नाम से पुकारते थे, वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक माने जाते हैं. यही नहीं लोग तो उन्हें भाजपा का पित्र पुरुष भी मानते थे. मुरैना के नाला नंबर 2 पर नगर निगम मुरैना द्वारा लगाई गई उनकी प्रतिमा पर आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई.
मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि मैं यहां के स्थानीय नेताओं के आमंत्रण पर ही आया हूं. इसके साथ ही यह मेरा सौभाग्य है कि ऐसे पार्टी के जेस्ट श्रेष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता जिनकी बदौलत भाजपा आज वट वृक्ष के रूप में स्थापित है, को मुझे श्रद्धांजलि देने का अवसर प्राप्त हुआ है.