मुरैना। रविवार को जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ऑनलाइन तरीके से शामिल हुए. मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने एजेंडे के प्रत्येक बिंदु की समीक्षा की, साथ किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर जोर देते हुए कलेक्टर अनुराग वर्मा को निर्देश दिए.
![Union Minister Narendra Singh Tomar reviews development work of Morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-07a-meeting-pkg-10021_13122020212700_1312f_02531_458.jpg)
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को हर योजना का लाभ मिलना चाहिए. साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता और काम में तेजी के लिए भी निर्देश दिए. आम जनता को प्रधानमंत्री आवास के संबंध में राहत देने और अवैध बसाहट रोकने तथा सरकार की परियोजना का कार्य समय सीमा में पूरा करने पर जोर दिया.
बैठक में मंत्री ने बताया कि महत्वकांक्षी चंबल वाटर प्रोजेक्ट के लिए टेंडर बुलाए गए हैं, जो 28 दिसंबर तक मिल जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कलेक्टर से कहा कि केंद्र सरकार ने 10 हजार नए एफपीओ बनाने की शुरुआत की है, जिनमें मधुमक्खी पालकों के लिए मुरैना में एफपीओ हाल ही में शुरू किया गया है. इसे नियमित चलाएं और 500 करोड़ के विशेष फंड का लाभ मुरैना में कैसे लिया जाए इस पर विचार करें.
![Union Minister Narendra Singh Tomar reviews development work of Morena](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-07a-meeting-pkg-10021_13122020212700_1312f_02531_615.jpg)
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ने नूराबाद में उद्यानिकी के एक्सीलेंस सेंटर और मुरैना के सीवेज परियोजना का काम जल्द पूरा करने के भी निर्देश दिए है. उन्होंने बताया कि 11 करोड रुपए की लागत से एनआरएलएम के प्रोजेक्ट की भी स्वीकृति हो चुकी है.