मुरैना। मुरैना शहर में चल रहे वूमेंस अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट प्रतियोगिता के दूसरे मैच में गोवा ने सिक्किम को 8 विकेट से हरा दिया. गोवा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया. गोवा टीम की कप्तान हर्षिता यादव तथा बॉलर चार्लोटी लिसा ने शानदार बॉलिंग करते हुए सिक्किम की टीम को सस्ते में समेट दिया. इसके बाद गोवा की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 9 वे ओवर में 32 रन बनाकर मैच जीत लिया.
चार्लोटी लिसा की शानदारी गेंदबाजी : गोवा टीम की चार्लोटी लिसा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला. BCCI द्वारा आयोजित वूमेंस अंडर-15 प्रतियोगिता का दूसरा मैच गोवा और सिक्किम के बीच खेला गया. गोवा की टीम ने पहले फील्डिंग की. कप्तान हर्षिता यादव ने शानदार बॉलिंग का प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट तथा गेंदबाज चार्लोटी लिसा ने 6 विकेट लेकर सिक्किम की टीम को 31 रन के मामूली स्कोर पर समेट दिया.
Under 15 Women's Cricket झारखंड की एकतरफा जीत, सिक्किम की टीम केवल 67 रना बना सकी
गोवा ने आसानी से जीता मैच : इसके बाद गोवा ने बल्लेबाजी करते हुए आसानी से 32 रन बनाकर मैच (Goa beat Sikkim by 8 wickets) जीत लिया. मैच के अंत मे प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार चार्लोटी लिसा को बीसीसीआई की मैच रैफरी वनीथा के हाथों दिया गया. पुरस्कार वितरण चंबल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव तसलीम ख़ान, जयंत वानखेड़े व सुनील राजौरिया के हाथों किया गया.