ETV Bharat / state

नशे में टल्ली CRPF जवानों ने ट्रैफिक ASI को पीटा, गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 9, 2019, 1:04 PM IST

मुरैना रेलवे स्टेशन के सामने ट्रैफिक एएसआई की पिटाई करने वाले नशे में धुत सीआरपीएफ के दो जवानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

नशे में धुत सीआरपीएफ जवानों ने एएसआई को पीटा

मुरैना। रेलवे स्टेशन के सामने सीआरपीएफ के दो जवानों ने यातायात व्यवस्था संभाल रहे एएसआई राजकुमार की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने सीआरपीएफ के दोनों जवानों अजय सिकरवार व छविराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त दोनों शराब के नशे में थे, लिहाजा दोनों का मेडिकल भी कराया गया है और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी पुलिस देगी.

नशे में धुत सीआरपीएफ जवानों ने एएसआई को पीटा

मुरैना रेलवे स्टेशन के पास एएसआई राजकुमार कोरकू ई-रिक्शा हटवा रहे थे. तभी नंदपुरा गांव निवासी अजय सिकरवार और गोरखा गांव निवासी छविराम गुर्जर ने एएसआई को टक्कर मार दी. जिससे एएसआई राजकुमार सड़क पर गिर पड़े. जब उन्होंने सीआरपीएफ के दोनों जवान से कहा कि दिखाई नहीं देता तो उन्होंने एएसआई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस दोनों जवानों के बारे में पता लगा रही है कि ये दोनों कहां पर पदस्थ हैं.

मुरैना। रेलवे स्टेशन के सामने सीआरपीएफ के दो जवानों ने यातायात व्यवस्था संभाल रहे एएसआई राजकुमार की पिटाई कर दी. जिसके बाद पुलिस ने सीआरपीएफ के दोनों जवानों अजय सिकरवार व छविराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त दोनों शराब के नशे में थे, लिहाजा दोनों का मेडिकल भी कराया गया है और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की जानकारी पुलिस देगी.

नशे में धुत सीआरपीएफ जवानों ने एएसआई को पीटा

मुरैना रेलवे स्टेशन के पास एएसआई राजकुमार कोरकू ई-रिक्शा हटवा रहे थे. तभी नंदपुरा गांव निवासी अजय सिकरवार और गोरखा गांव निवासी छविराम गुर्जर ने एएसआई को टक्कर मार दी. जिससे एएसआई राजकुमार सड़क पर गिर पड़े. जब उन्होंने सीआरपीएफ के दोनों जवान से कहा कि दिखाई नहीं देता तो उन्होंने एएसआई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी.

मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस दोनों जवानों के बारे में पता लगा रही है कि ये दोनों कहां पर पदस्थ हैं.

Intro:एंकर - मुरैना जिले में पुलिस का खौफ किस कदर कम होता जा रहा है इसका ताजा उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है। जहां स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में शराब के नशे में दो सीआरपीएफ के जवानों ने पुलिस के एएसआई राजकुमार कोरकू के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना रेलवे स्टेशन के सामने की है जहां पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे राजकुमार को पहले दो बाइक सवारों ने टक्कर मार दी जब उन्होंने रोकने की कोशिश की तो दोनों ने एएसआई के साथ मारपीट शुरू कर दी। घटना में एएसआई के हाथ और पैर में चोट आई है वहीं दोनों ही सीआरपीएफ आरक्षक अजय सिकरवार और छविराम गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनके वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी जाएगी। पुलिस के अनुसार घटना के समय दोनों शराब के नशे में थे जिसके लिए उनका मेडिकल भी कराया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।


Body:वीओ - मुरैना रेल्वे स्टेशन के पास एएसआई राजकुमार कोरकू ई रिक्शा हटवा रहे थे। तभी नंदपुरा गाँव निवासी अजय सिकरवार और गोरखा गाँव निवासी छविराम गुर्जर नशे में धुत दोनों सीआरपीएफ जवान बाइक से आए और एएसआई में टक्कर मार दी जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। जब उसने कहा कि दिखाई नही देता तो उन्होंने एएसआई में चांटा मार दिया और मारना शुरू कर दिया एएसआई पुलिस की वर्दी में थे फिर भी सीआरपीएफ के दोनों जवानों ने इस घटना को अंजाम दिया।तभी थाने की पुलिस आ गई और दोनों को थाने में बंद कर दिया। दोनों जवान छुट्टी पर आए थे पुलिस पता कर रही है कि ये कहाँ और किस कंपनी में पदस्थ है। स्टेशन रोड थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा डालने और एएसआई से मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।


Conclusion:बाइट1 - राजकुमार कोरकू - एएसआई स्टेशन रोड थाना।
बाइट2 - आशीष राजपूत - थाना प्रभारी स्टेशन रोड थाना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.