मुरैना। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के सहयोग से मुरैना जिले में इफको दो दिवसीय निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन कर रहा है. शिविर में 250 से अधिक मरीजों का ऑपरेशन किया जाएगा. अभी तक जिले भर में 13 सौ से अधिक मरीजों का परीक्षण किया जा चुका है.
पहले दिन इफको ने 80 से अधिक मरीजों के ऑपरेशन कराएं हैं. जिनकी छुट्टी होने से पहले पंचायती धर्मशाला में भाजपा जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक और अन्य पदाधिकारी ने पहुंचकर मरीजों का हाल चाल जाना और सभी मरीजों को फल, कंबल, शॉल वितरण किए. इफको के अधिकारियों ने बताया कि 2020 तक मुरैना जिले को मोतियाबिंद से मुक्त कराना है.
मोतियाबिंद का किया जा रहा ऑपरेशन
इफको द्वारा जिले भर के नेत्र रोगियों खासतौर से मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जा रहा है. इन मरीजों को पंचायती धर्मशाला और जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इफको के आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में जिले भर में अभी तक 1 हजार 3 सौ 44 मरीजों का परीक्षण कराया जा चुका है. जिसमें से 89 मरीजों का ऑपरेशन किया गया.
वितरित की गईं निःशुल्क दवाइयां
इसी के साथ 11 सौ ऐसे मरीज हैं, जिनकी आंखों में तकलीफ थी, उन मरीजों को चिकित्सकों से जांच करवा कर निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गई. इफको के अधिकारी के माने तो ये शिविर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की प्रेरणा व सहयोग से कराया जा रहा है.
मुरैना को कराना है मोतियाबिंद से मुक्त
दो महीने पहले भी शिविर लगाया गया था, जिसमें तीन सौ से अधिक मरीजों का नेत्र ऑपरेशन किया गया था. अब इस दूसरे शिविर में 250 से अधिक मरीजों के ऑपरेशन करने का लक्ष्य है. 2020 तक मुरैना जिले को मोतियाबिंद से मुक्त कराने का लक्ष्य है.
गुरुवार को मरीजों से मुलाकात करेंगे मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर
भाजपा जिला अध्यक्ष के मुताबिक कल यानि गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुरैना आकर मरीजों से मुलाकात करेंगे. साथ ही जौरा में आयोजित नेत्र सुरक्षा एवं फसल विचार संगोष्ठी में भाग लेंगे.