ETV Bharat / state

मुरैना में दो बाइकों में हुई भीषण भिड़ंत, एक-एक कर बिछे तीन शव.. - दो बाइकों में भिड़ंत

Morena Road Accident: मुरैना के सिहोनियां में दो बाइकों में भिड़ंत हो गई, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले पर जांच कर रही है.

Morena Road Accident
मुरैना में सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:12 AM IST

Morena Accident News: भिंड जिले के 6 युवक आज रात दो बाइकों से सिहोनियां होकर गुजर रहे थे, इसी दौरान दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि 6 लोग मौके पर गंभीर हालत में दूर-दूर जाकर गिरे. इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई और तीसरे युवक को ग्वालियर रेफर किया तो रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित खड़ियाहर के पास की है, जहां इस दुर्घटना में घायल हुए 2 अन्य लोगों को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुरैना हादसे में 3 मौतें: जानकारी के अनुसार एक मोटर साइकिल पर 30 वर्षीय रिंकू पुत्र लाखन सिंह, विनय पुत्र मुनेन्द्र सिंह और मजबूत जोगेन्द्र सिंह निवासी बकनासा भिंड सवार थे और दूसरी मोटर साइकिल पर 18 वर्षीय पवन पुत्र कल्याण खटीक निवासी ऐनों, अभिषेक सिंह निवासी गुईथर और एक अन्य युवक सवार था. जब दोनों बाइक सिहोनियां थाना क्षेत्र में आने वाले खड़ियाहर गांव के पास से गुजर रही थी, तभी दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक बाइक पड़ी थीं और ये सभी लोग खंती और सडक पर पड़े थे.

यहां पढ़ें...

इसके बाद राहगीरों ने सिहोनियां थाना पुलिस को फोन किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मजबूत सिंह की मौत हो चुकी थी. इसके अलावा अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां अभिषेक सिंह की मौत हो गई. आखिर में अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रिंकू को ग्वालियर रेफर किया गया. ग्वालियर के रास्ते में ही रिंकू की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Morena Accident News: भिंड जिले के 6 युवक आज रात दो बाइकों से सिहोनियां होकर गुजर रहे थे, इसी दौरान दोनों बाइकों की भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबरदस्त हुई कि 6 लोग मौके पर गंभीर हालत में दूर-दूर जाकर गिरे. इस भीषण दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरे युवक की जिला अस्पताल में मौत हो गई और तीसरे युवक को ग्वालियर रेफर किया तो रास्ते में उसकी मौत हो गई. घटना सिहोनियां थाना क्षेत्र स्थित खड़ियाहर के पास की है, जहां इस दुर्घटना में घायल हुए 2 अन्य लोगों को उपचार के लिए ग्वालियर रैफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुरैना हादसे में 3 मौतें: जानकारी के अनुसार एक मोटर साइकिल पर 30 वर्षीय रिंकू पुत्र लाखन सिंह, विनय पुत्र मुनेन्द्र सिंह और मजबूत जोगेन्द्र सिंह निवासी बकनासा भिंड सवार थे और दूसरी मोटर साइकिल पर 18 वर्षीय पवन पुत्र कल्याण खटीक निवासी ऐनों, अभिषेक सिंह निवासी गुईथर और एक अन्य युवक सवार था. जब दोनों बाइक सिहोनियां थाना क्षेत्र में आने वाले खड़ियाहर गांव के पास से गुजर रही थी, तभी दोनों की आपस में भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि दूर-दूर तक बाइक पड़ी थीं और ये सभी लोग खंती और सडक पर पड़े थे.

यहां पढ़ें...

इसके बाद राहगीरों ने सिहोनियां थाना पुलिस को फोन किया, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो मजबूत सिंह की मौत हो चुकी थी. इसके अलावा अन्य घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां अभिषेक सिंह की मौत हो गई. आखिर में अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और रिंकू को ग्वालियर रेफर किया गया. ग्वालियर के रास्ते में ही रिंकू की मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.