ETV Bharat / state

बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलटे टैक्टर-ट्रॉली, एक दर्जन से ज्यादा घायल - बाइक सवार को बचाने के चक्कर में

मुरैना जिले में बाइक सवार को बचाने के चक्कर में लोगों से भरी टैक्टर-ट्रॉली हादसे का शिकार हो गई, जिसके बाद 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

tractor trolley overturned to save bike rider
अस्पताल में भर्ती घायल
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 12:00 AM IST

मुरैना। जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के बसई गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें ट्रॉली में बैठे 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग फेरा करने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हादसे में घायल हुए खड़िया बीहड़ गांव के रहने वाले भीखाराम ने बताया कि उसके मामा डबरई गांव के रहने वाले हैं. सूचना मिली थी कि मामा के बेटे की मौत हो गई है, जिसको लेकर भीखाराम परिवार सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली से फेरा करने के लिए डबरई गांव जा रहे थे. जब ट्रैक्टर-ट्राली बसई गांव के पास से गुजरी, तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली हादसे शिकार हो गई और ट्रॉली में सवार करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण इकठ्ठा हुए, जिसके बाद ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को निकाला गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक गिर्राज डंडौतिया घायलों का हाल-चाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की और घायलों का सही तरीके से इलाज करने के लिए कहा.

मुरैना। जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के बसई गांव के पास बाइक सवार को बचाने के चक्कर में ग्रामीणों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई, जिसमें ट्रॉली में बैठे 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि ये सभी लोग फेरा करने जा रहे थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हादसे में घायल हुए खड़िया बीहड़ गांव के रहने वाले भीखाराम ने बताया कि उसके मामा डबरई गांव के रहने वाले हैं. सूचना मिली थी कि मामा के बेटे की मौत हो गई है, जिसको लेकर भीखाराम परिवार सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली से फेरा करने के लिए डबरई गांव जा रहे थे. जब ट्रैक्टर-ट्राली बसई गांव के पास से गुजरी, तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रैक्टर-ट्राली हादसे शिकार हो गई और ट्रॉली में सवार करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद आस-पास के ग्रामीण इकठ्ठा हुए, जिसके बाद ट्रॉली के नीचे दबे घायलों को निकाला गया.

इस घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक गिर्राज डंडौतिया घायलों का हाल-चाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने डॉक्टरों से भी बात की और घायलों का सही तरीके से इलाज करने के लिए कहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.