मुरैना। प्रदेश में रविवार को टोटल लॉकडाउन की घोषणा के बाद आज दूसरे रविवार को भी शहर के सभी बाजार बंद रहे. बंद के चलते गलियां सुनसान और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. रविवार को बाजार बंद रहने की पूर्व घोषणा के बाद बाहर से आने वाले ग्राहकों की तादात में भी काफी कम देखी गई. प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए रविवार को टोटल लॉकडाउन रखे जाने की घोषणा की थी.
जिसके चलते पिछले रविवार को भी बाजार बंद रहे, लेकिन जानकारी नहीं होने के चलते आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कुछ ग्राहक सामान खरीदने आए, जिन्हें बिना सामान के मायूस ही लौटना पड़ा. दुकान बंद होने की वजह से दुकानदारों ने घर पर ही रहकर लॉकडाउन का पालन किया.