मुरैना। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार पैर पसारता जा रहा है. आज जिले में तीन नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिनमें 2 मरीज अम्बाह तहसील के और एक मरीज मुरैना की दुर्गापुरी कॉलोनी बताया जा रहा है. प्रशासन ने बताया कि, ये तीनों मरीज पहले से ही क्वारंटाइन थे. रिपोर्ट आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. जबकि मरीजों से संबंधित क्षेत्र को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है.
तीन नए मरीज मिलने के बाद से अब मुरैना जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 12 हो गई है. जिले में अब तक 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 14 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. अम्बाह में मिले दोनों पॉजिटिव ग्रामीण क्षेत्र के बताए जा रहे हैं. जिसके बाद पूरे गांव के सील कर दिया गया है.
![मरीजों से संबंधित क्षेत्र किया गया सील](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-03-new-corona-mareej-pkg-10021_12052020122047_1205f_00824_1015.jpg)
कलेक्टर प्रियंका दास ने बताया कि, जिन जगहों से कोरोना के मरीज मिले हैं, वहां का एरिया पूरी तरह से सील करवा दिया गया है. जबकि पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज भी कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि, जो नए मरीज मिले हैं उन सभी को पहले से ही क्वारंटाइन करके रखा गया था. जबकि एहतियात के तौर पर मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेशन में करवाकर उनके भी सैंपल लिए जा रहे हैं. तीन मरीजों में से दो मरीज पुरा और गुलाबपुरा गांव के हैं. जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया. ताकि कोई गांव में आए- जाए ना. ये दोनों मरीज गुजरात से वापस आए थे.
![मरीजों को भेजा गया अस्पताल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-mor-03-new-corona-mareej-pkg-10021_12052020122042_1205f_00824_43.jpg)