ETV Bharat / state

PNB कियोस्क सेंटर से तीन बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर लूटे डेढ़ लाख रुपए, घटना सीसीटीवी में कैद - सीसीटीवी में कैद घटना

शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन बदमाशों ने कट्टे की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस सीसीटीवी फुटैज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

CCTV crooks
सीसीटीवी में कैद बदमाश
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 2:04 AM IST

Updated : Feb 10, 2021, 6:15 AM IST

मुरैना। चंबल अंचल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए इसका अंदाजा दिनदहाड़े हथियारों की दम पर हुई लूट की वारदात को देखकर लगाया जा सकता है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की चुंगी नाका रोड का है, जहां पर पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटर से तीन बदमाशों ने हथियारों की नोक पर 1 लाख 50 हजार की लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शहर के सभी रास्तों की नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं बदमाश कियोस्क सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं. जिसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अभी तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

कट्टा अड़ाकर लूट

जिले में हाल ही में जहरीली शराब कांड से 27 लोगों की जान गई. जिसके बाद कलेक्टर, एसपी को शासन ने हटाकर नए कलेक्टर और एसपी भेजकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. लेकिन जिले के नए कप्तान के आने के बाद भी ना तो अपराधियों के हौसले पस्त हुए और ना ही वारदातों में कमी आई. ताजा मामले में दिनदहाड़े हुई लूट से अब पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है. पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क संचालक धर्मेंद्र परमार की मानें तो ये सब इतनी जल्दी हुआ, कि उसे कुछ समझ आता तब तक बदमाश पैसा और मोबाइल लेकर फरार हो चुके थे.

लूट के बाद नहीं पहुंचे आला अधिकारी

पुलिस के आला अधिकारियों की लापरवाही का आलम ये है कि दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद भी मौके पर पुलिस कप्तान ने पहुंचना जरूरी नहीं समझा. वहीं घटना के काफी देर बाद तक पुलिस अपराधियों को पकड़ना तो दूर उनके बारे में कुछ पता भी नहीं लगा पाई है. हालांकि जांच अधिकरी का कहना है कि बदमाशों ने पहले रेकी की है उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है.

हो सकती थी बड़ी लूट

मुरैना की चुंगी नाका रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटर पर दिन दहाड़े हुई डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना और बड़ी ही सकती थी. ऐसा बताया जा रहा है कि कियोस्क संचालक धर्मेंद्र परमार घटना से पहले एक बार 3 लाख 14 हजार रुपए बैंक में जमा कर आया था. उसके बाद दूसरी बार 2 लाख 74 हजार रुपए बैंक में जमा करके वापस आया था. अगर संचालक धर्मेंद्र ये रुपए जमा करके नहीं आता तो शायद बड़ी लूट की घटना घट सकती थी.

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटर पर जब बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे तो सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हुई है. लूट की घटना के समय 2 बदमाश कियोस्क सेंटर के बाहर बैठे हुए दिख रहे है, कुछ देर बाद एक युवक बुलेट बाइक से आकर उन दो बदमाशों के पास रुक जाता है. लगभग 10 से 15 मिनट आपस में चर्चा करते है, फिर बैठे दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर कियोस्क सेंटर में घुसकर संचालक धर्मेंद्र परमार के कनपटी पर कट्टा अड़ाकर रुपयों का बैग और मोबाइल छीनकर बाइक से फरार हो जाते हैं. पुलिस अब इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

मुरैना। चंबल अंचल में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद हो गए इसका अंदाजा दिनदहाड़े हथियारों की दम पर हुई लूट की वारदात को देखकर लगाया जा सकता है. मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की चुंगी नाका रोड का है, जहां पर पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटर से तीन बदमाशों ने हथियारों की नोक पर 1 लाख 50 हजार की लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शहर के सभी रास्तों की नाकाबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश की जा रही है. वहीं बदमाश कियोस्क सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हुए हैं. जिसके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अभी तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का प्रकरण दर्ज कर लिया है.

कट्टा अड़ाकर लूट

जिले में हाल ही में जहरीली शराब कांड से 27 लोगों की जान गई. जिसके बाद कलेक्टर, एसपी को शासन ने हटाकर नए कलेक्टर और एसपी भेजकर अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे. लेकिन जिले के नए कप्तान के आने के बाद भी ना तो अपराधियों के हौसले पस्त हुए और ना ही वारदातों में कमी आई. ताजा मामले में दिनदहाड़े हुई लूट से अब पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग गया है. पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क संचालक धर्मेंद्र परमार की मानें तो ये सब इतनी जल्दी हुआ, कि उसे कुछ समझ आता तब तक बदमाश पैसा और मोबाइल लेकर फरार हो चुके थे.

लूट के बाद नहीं पहुंचे आला अधिकारी

पुलिस के आला अधिकारियों की लापरवाही का आलम ये है कि दिनदहाड़े लूट की घटना के बाद भी मौके पर पुलिस कप्तान ने पहुंचना जरूरी नहीं समझा. वहीं घटना के काफी देर बाद तक पुलिस अपराधियों को पकड़ना तो दूर उनके बारे में कुछ पता भी नहीं लगा पाई है. हालांकि जांच अधिकरी का कहना है कि बदमाशों ने पहले रेकी की है उसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया है.

हो सकती थी बड़ी लूट

मुरैना की चुंगी नाका रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटर पर दिन दहाड़े हुई डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना और बड़ी ही सकती थी. ऐसा बताया जा रहा है कि कियोस्क संचालक धर्मेंद्र परमार घटना से पहले एक बार 3 लाख 14 हजार रुपए बैंक में जमा कर आया था. उसके बाद दूसरी बार 2 लाख 74 हजार रुपए बैंक में जमा करके वापस आया था. अगर संचालक धर्मेंद्र ये रुपए जमा करके नहीं आता तो शायद बड़ी लूट की घटना घट सकती थी.

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश

पंजाब नेशनल बैंक के कियोस्क सेंटर पर जब बदमाश लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे तो सेंटर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी तस्वीर कैद हुई है. लूट की घटना के समय 2 बदमाश कियोस्क सेंटर के बाहर बैठे हुए दिख रहे है, कुछ देर बाद एक युवक बुलेट बाइक से आकर उन दो बदमाशों के पास रुक जाता है. लगभग 10 से 15 मिनट आपस में चर्चा करते है, फिर बैठे दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधकर कियोस्क सेंटर में घुसकर संचालक धर्मेंद्र परमार के कनपटी पर कट्टा अड़ाकर रुपयों का बैग और मोबाइल छीनकर बाइक से फरार हो जाते हैं. पुलिस अब इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 10, 2021, 6:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.