ETV Bharat / state

नशे का शौक पूरा करने के लिए चुराता था ब्रांडेड कंपनियों की साइकिल, पुलिस ने दबोचा - मुरैना में साइकिल चोर पकड़ा

मुरैना शहर में पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उससे 17 महंगी तथा ब्रांडेड कंपनी की साइकिल बरामद की हैं. शहर से साइकिल चोरी कर यह चोर इसे गांवों में बेच देता था. इससे वह नशे का शौक पूरा करता था. (steal bicycles of branded companies)

Thieve steal bicycles of branded companies
नशे का शौक पूरा करने के लिए चुराता था ब्रांडेड कंपनियों की साइकिल
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:22 PM IST

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़कर 17 साइकिल बरामद की हैं. ये सभी साइिकल महंगी तथा ब्रांडेड कंपनी की हैं. साइकिल मालिक द्वारा लापरवाहीपूर्वक घर के बाहर तथा बरामदे में खड़ी करने पर चोर को इसे चुराने में आसानी होती थी. इसके अलावा इस चोर ने शहर के पार्कों, कोचिंग सेंटर्स सहित अलग-अलग मोहल्लों में साइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेच देता था : सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में साइकिल चोरी की घटनाएं लगातार हो रहीं थीं. पुलिस ने जब इन मामलों को लेकर जाँच- पड़ताल की तो उसमें एक शातिर साइकिल चोर पप्पन का नाम सामने आया. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके कब्जे से 17 साइकिलें बरामद की गईं. चोर कोचिंग सेंटर, पार्क सहित अलग अलग मोहल्लों में जाकर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. जहां भी मौका मिलता वो साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने साइकिल बरामद करने के बाद चोरों द्वारा दी गई जानकारी के बाद कई लोगों को बुलाया, जिनकी चोरी गई साइकिलों की पहचान भी कराई गई.

इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद: घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

इसलिए करता था साइकिल चोरी : बताया जा रहा है की शातिर चोर पप्पन नशा करने का आदि है. महंगी साइकिलों को चुराकर ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों में बेचकर वह अपना नशा करने का शौक पूरा करता था. यह चोर सुबह तथा शाम को रात के अंधेरे में घर के बाहर तथा बरामदे से साइकिल चोरी कर ले जाता था. लॉकअप में चोर ने बताया कि अधिकांश साइकिल चोरी की घटनाओं में साइकिल मालिक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते हैं. इसलिए वो साइकिल चोरी करता था. (steal bicycles of branded companies)

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़कर 17 साइकिल बरामद की हैं. ये सभी साइिकल महंगी तथा ब्रांडेड कंपनी की हैं. साइकिल मालिक द्वारा लापरवाहीपूर्वक घर के बाहर तथा बरामदे में खड़ी करने पर चोर को इसे चुराने में आसानी होती थी. इसके अलावा इस चोर ने शहर के पार्कों, कोचिंग सेंटर्स सहित अलग-अलग मोहल्लों में साइकिल चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है.

ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दामों में बेच देता था : सिटी कोतवाली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में साइकिल चोरी की घटनाएं लगातार हो रहीं थीं. पुलिस ने जब इन मामलों को लेकर जाँच- पड़ताल की तो उसमें एक शातिर साइकिल चोर पप्पन का नाम सामने आया. इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसके कब्जे से 17 साइकिलें बरामद की गईं. चोर कोचिंग सेंटर, पार्क सहित अलग अलग मोहल्लों में जाकर साइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था. जहां भी मौका मिलता वो साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देता था. पुलिस ने साइकिल बरामद करने के बाद चोरों द्वारा दी गई जानकारी के बाद कई लोगों को बुलाया, जिनकी चोरी गई साइकिलों की पहचान भी कराई गई.

इंदौर में बदमाशों के हौसले बुलंद: घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

इसलिए करता था साइकिल चोरी : बताया जा रहा है की शातिर चोर पप्पन नशा करने का आदि है. महंगी साइकिलों को चुराकर ग्रामीण इलाकों में सस्ते दामों में बेचकर वह अपना नशा करने का शौक पूरा करता था. यह चोर सुबह तथा शाम को रात के अंधेरे में घर के बाहर तथा बरामदे से साइकिल चोरी कर ले जाता था. लॉकअप में चोर ने बताया कि अधिकांश साइकिल चोरी की घटनाओं में साइकिल मालिक चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते हैं. इसलिए वो साइकिल चोरी करता था. (steal bicycles of branded companies)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.