ETV Bharat / state

2 करोड़ की लागत से बने डैम में नहीं रुक रहा पानी, बूंद-बूंद को तरसे ग्रामीण - contractors

मुरैना के सुमावली विधानसभा में आने वाली कुरई नदी पर 2018 में दो करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपए की लागत से स्टॉप डैम का निर्माण किया गया, लेकिन यहां पानी की इतनी किल्लत है कि गांव वालों को 2 किमी दूर से पानी भरकर लाना पड़ता है.

Water is not stopping in the dam
डैम में नहीं रूक रहा पानी
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 11:06 PM IST

मुरैना। जिले में जल संरक्षण के नाम पर नदियों का पानी रोकने के लिए बनाए गए स्टॉप डैम अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है. ऐसा ही मामला तब उजागर हुआ जब ETV भारत की टीम सुमावली क्षेत्र की कुरई नदी पर बनाए गए स्टॉप डैम को देखने कुरई नदी पर पहुंची. डैम के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सुमावली क्षेत्र के एक दर्जन गांव का जल स्तर ऊंचा उठाने के लिए टिकटौली पंचायत के डगरिया पूरा के पास स्थित कुरई नदी पर साल 2018 में 2 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपए की लागत से स्टॉप डैम बनाया गया था, लेकिन बारिश के कारण डैम में पानी बिल्कुल भी नहीं है, जबकि जलस्तर नीचे गिरने से गांव के प्राचीन कुएं सूख गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर खेतों पर लगे ट्यूबवेल से पानी भरना पड़ता है.

ग्रामीण और मवेशी पीने के पानी को परेशान

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में आने वाली कुरई नदी पर 2018 में दो करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपए की लागत से ये स्टॉप डैम का निर्माण किया गया, लकिन बारिश के कारण डैम में पानी बिल्कुल भी नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक इस डैम में पानी न रुकने से आसपास के कुएं सुख गए और हैंडपंप में पानी आना बंद हो गया है. ग्रामीणों के साथ-साथ मवेशी भी पीने के पानी के लिए परेशान हैं. ग्रामीणों को दूर से पानी भरने जाना पड़ता है.

डैम में नहीं रुक रहा पानी

कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया ध्यान

सुमावली विधानसभा के पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू की मानें तो, उनके समय में इस डैम की योजना पर काम शुरू हुआ था. उसके बाद सरकार बदल गई. फिर उसके बाद बनी कांग्रेस सरकार ने इस ओर ध्यान दिया. की किस तरह से इस योजना में बंदरबांट किया गया, इसका अंदाजा इसी से गाया जा सकता है, कि ढाई करोड़ की लागत खर्च होने के बाद भी इस डैम में एक बूंद पानी नदी में नहीं रोका जा सका.

मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

सुमावली की कुरई नदी पर बने स्टॉप डैम में पानी न रुकने के सवाल पर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अगर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है, तो इसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही है. अगर किसी भी तरह से डैम निर्माण में लापरवाही या भ्रष्टाचार किया गया है, तो मुख्यमंत्री से शिकायत करके संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा.

रेत माफिया और वन विभाग में फायरिंग: चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, वन विभाग के 9 कर्मचारियों पर केस दर्ज

शासन और प्रशासन ने किया बंदरबांट

कांग्रेस इस डैम के मामले को लेकर बीजेपी सरकार, जल संसाधन विभाग और ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है. कांग्रेस विधायक राकेश मावई की मानें तो ये सब मिलकर इस तरह से शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिसको शासन का पूरी तरह से खुला संरक्षण है. बीजेपी के लोग ही विभागों में सांठ-गांठ करके ठेकेदारी करते हैं और उनमें इस तरह का भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इस तरह के मामले में स्टॉप डैम बनाने वाले ठेकेदार और जल संसाधन विभाग के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

मुरैना। जिले में जल संरक्षण के नाम पर नदियों का पानी रोकने के लिए बनाए गए स्टॉप डैम अब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है. ऐसा ही मामला तब उजागर हुआ जब ETV भारत की टीम सुमावली क्षेत्र की कुरई नदी पर बनाए गए स्टॉप डैम को देखने कुरई नदी पर पहुंची. डैम के आसपास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि सुमावली क्षेत्र के एक दर्जन गांव का जल स्तर ऊंचा उठाने के लिए टिकटौली पंचायत के डगरिया पूरा के पास स्थित कुरई नदी पर साल 2018 में 2 करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपए की लागत से स्टॉप डैम बनाया गया था, लेकिन बारिश के कारण डैम में पानी बिल्कुल भी नहीं है, जबकि जलस्तर नीचे गिरने से गांव के प्राचीन कुएं सूख गए हैं. ऐसे में ग्रामीणों को 2 किलोमीटर दूर खेतों पर लगे ट्यूबवेल से पानी भरना पड़ता है.

ग्रामीण और मवेशी पीने के पानी को परेशान

मुरैना जिले की सुमावली विधानसभा में आने वाली कुरई नदी पर 2018 में दो करोड़ 47 लाख 78 हजार रुपए की लागत से ये स्टॉप डैम का निर्माण किया गया, लकिन बारिश के कारण डैम में पानी बिल्कुल भी नहीं है. ग्रामीणों के मुताबिक इस डैम में पानी न रुकने से आसपास के कुएं सुख गए और हैंडपंप में पानी आना बंद हो गया है. ग्रामीणों के साथ-साथ मवेशी भी पीने के पानी के लिए परेशान हैं. ग्रामीणों को दूर से पानी भरने जाना पड़ता है.

डैम में नहीं रुक रहा पानी

कांग्रेस सरकार ने नहीं दिया ध्यान

सुमावली विधानसभा के पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू की मानें तो, उनके समय में इस डैम की योजना पर काम शुरू हुआ था. उसके बाद सरकार बदल गई. फिर उसके बाद बनी कांग्रेस सरकार ने इस ओर ध्यान दिया. की किस तरह से इस योजना में बंदरबांट किया गया, इसका अंदाजा इसी से गाया जा सकता है, कि ढाई करोड़ की लागत खर्च होने के बाद भी इस डैम में एक बूंद पानी नदी में नहीं रोका जा सका.

मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत

सुमावली की कुरई नदी पर बने स्टॉप डैम में पानी न रुकने के सवाल पर बीजेपी के नेताओं का कहना है कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी अगर ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है, तो इसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही है. अगर किसी भी तरह से डैम निर्माण में लापरवाही या भ्रष्टाचार किया गया है, तो मुख्यमंत्री से शिकायत करके संबंधित अधिकारी और ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा.

रेत माफिया और वन विभाग में फायरिंग: चपेट में आने से ग्रामीण की मौत, वन विभाग के 9 कर्मचारियों पर केस दर्ज

शासन और प्रशासन ने किया बंदरबांट

कांग्रेस इस डैम के मामले को लेकर बीजेपी सरकार, जल संसाधन विभाग और ठेकेदारों पर कार्रवाई करने की मांग कर रही है. कांग्रेस विधायक राकेश मावई की मानें तो ये सब मिलकर इस तरह से शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार कर रहे हैं, जिसको शासन का पूरी तरह से खुला संरक्षण है. बीजेपी के लोग ही विभागों में सांठ-गांठ करके ठेकेदारी करते हैं और उनमें इस तरह का भ्रष्टाचार कर रहे हैं. इस तरह के मामले में स्टॉप डैम बनाने वाले ठेकेदार और जल संसाधन विभाग के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.