मुरैना। जिले में बीते 1 सप्ताह से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी दो दर्जन से ज्यादा पक्षी मरे हुए मिल रहे हैं. आये दिन पक्षियों की मौत की खबर लगातार मिल रही है. कोरोना महामारी की वैक्सीन के बाद सोमवार को बर्ड फ्लू के मामले में मुरैना जिले के लिए खुशखबरी वाला दिन रहा. मुरैना से जितने भी मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल की हाई सिक्योरिटी लेब भेजे गए थे. उनकी जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.
बता दें मुरैना शहर में पिछले 10 दिनों से अलग-अलग स्थानों में मृत पक्षी मिल रहे थे. इसके अलावा जौरा, सबलगढ़,कैलारस और आसपास के गांव में मृत पक्षी मिल रहे थे. इनमें राष्ट्रीय पक्षी मोर से लेकर कबूतर,कौआ,चिड़िया और टीटरी पक्षी शामिल थे. मुरैना पशु अस्पताल विभाग ने ऐसे 22 मृत पक्षियों के सैंपल भोपाल की हाई सिक्योरिटी लैब में भेजे. जहां पक्षियों का पोस्टमार्टम किया गया, इन 22 मृत पक्षियों के पोस्टमार्टम में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं हुई है.
भोपाल से इन 22 पक्षियों की पीएम रिपोर्ट मुरैना पशु अस्पताल विभाग को ई-मेल द्वारा मिल गई है. पशुपालन विभाग के संचालक सुरेश शर्मा के अनुसार ज्यादातर पक्षियों की मौत सर्दी या किसी अन्य बीमारी के कारण बताई गई है. मुरैना में मृत मिल रहे पक्षियों में बर्ड फ्लू की पुष्टि नहीं होने के बाद,अब मुरैना से मृत पक्षियों के सैंपल जांच के लिए भोपाल नहीं भेजे जाएंगे.