ETV Bharat / state

चोरों ने शिक्षा के मंदिर पर बोला धावा, अनाज समेत 20 साल के रिकॉर्ड लेकर हुए रफूचक्कर - स्कूल में चोरी की वारदात मुरैना

अज्ञात चोरों ने शिक्षा के मंदिर में तीन बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया, जिसमें अनाज, पंखे समेत 20 साल के रिकॉर्ड लेकर चोर फरार हो गए.

theft-in-school-for-three-times
चोरों ने शिक्षा के मंदिर पर बोला धावा
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 12:52 PM IST

मुरैना। शहर के चोर शिक्षा के मंदिर में भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं. सक्रिय चोरों ने एक सरकारी स्कूल को इस तरह निशाने पर लिया हुआ है कि बीते पांच दिनों में तीन बार स्कूल में चोरी कर चुके हैं. चोरों ने इस स्कूल में पढ़े सात हजार से अधिक बच्चों का 20 साल का पूरा रिकार्ड गायब कर दिया हैं. इतना ही नहीं खाद्यान्न, मध्यान्ह भोजन के लिए बर्तन और किताबों को भी चोर समेटकर ले गए.

शासकीय मिडिल स्कूल में चोर ऐसे लपके हैं कि लगातार पांच दिनों से यहां चोरियां हो रही हैं. अज्ञात चोर रात के समय स्कूल के कमरे की खिड़की तोड़कर गेहूं और चार बोरी चावल ले गए. 60 से अधिक पैकेट गेहूं और चावल के अलावा चार पंखे सहित अलमारियों को तोड़कर पूरा रिकॉर्ड चुरा ले गए.

चोरों ने शिक्षा के मंदिर पर बोला धावा

Medical Shop में चोरी करते CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, देखिए वीडियो

चोर जो रिकॉर्ड लेकर रफूचक्कर हो गए, वह पिछले 20 वर्षों का हैं. इनमें बच्चों की पुरानी मार्कशीट, परीक्षा रिकॉर्ड, बच्चों के पंजीकरण रिकॉर्ड, प्रवेश रजिस्टर से लेकर कर्मचारियों से संबंधित दस्तावेज और अन्य विभागीय रिकॉर्ड थे.

20 साल का पूरा रिकॉर्ड गायब

इस स्कूल में करीब 400 बच्चे हैं. पिछले 20 सालों में यहां 7000 से ज्यादा बच्चे पढ़ चुके हैं. इसका पूरा रिकॉर्ड गायब है. जब कोतवाली पुलिस की टीम स्कूल का जायजा लेने पहुंची, तो चोरों के दहशत के कई नजारे देखने को मिलें. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं.

मुरैना। शहर के चोर शिक्षा के मंदिर में भी चोरी करने से नहीं चूक रहे हैं. सक्रिय चोरों ने एक सरकारी स्कूल को इस तरह निशाने पर लिया हुआ है कि बीते पांच दिनों में तीन बार स्कूल में चोरी कर चुके हैं. चोरों ने इस स्कूल में पढ़े सात हजार से अधिक बच्चों का 20 साल का पूरा रिकार्ड गायब कर दिया हैं. इतना ही नहीं खाद्यान्न, मध्यान्ह भोजन के लिए बर्तन और किताबों को भी चोर समेटकर ले गए.

शासकीय मिडिल स्कूल में चोर ऐसे लपके हैं कि लगातार पांच दिनों से यहां चोरियां हो रही हैं. अज्ञात चोर रात के समय स्कूल के कमरे की खिड़की तोड़कर गेहूं और चार बोरी चावल ले गए. 60 से अधिक पैकेट गेहूं और चावल के अलावा चार पंखे सहित अलमारियों को तोड़कर पूरा रिकॉर्ड चुरा ले गए.

चोरों ने शिक्षा के मंदिर पर बोला धावा

Medical Shop में चोरी करते CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, देखिए वीडियो

चोर जो रिकॉर्ड लेकर रफूचक्कर हो गए, वह पिछले 20 वर्षों का हैं. इनमें बच्चों की पुरानी मार्कशीट, परीक्षा रिकॉर्ड, बच्चों के पंजीकरण रिकॉर्ड, प्रवेश रजिस्टर से लेकर कर्मचारियों से संबंधित दस्तावेज और अन्य विभागीय रिकॉर्ड थे.

20 साल का पूरा रिकॉर्ड गायब

इस स्कूल में करीब 400 बच्चे हैं. पिछले 20 सालों में यहां 7000 से ज्यादा बच्चे पढ़ चुके हैं. इसका पूरा रिकॉर्ड गायब है. जब कोतवाली पुलिस की टीम स्कूल का जायजा लेने पहुंची, तो चोरों के दहशत के कई नजारे देखने को मिलें. फिलहाल, पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.