ETV Bharat / state

जहरीली शराब कांड: ग्रामीणों की पहल पर छुपाकर रखी शराब बरामद - छुपा कर रखी गई शराब बरामद

मुरैना में जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई लोग अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने फरार आरोपियों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया. वहीं इस घटना के बाद ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

Concealed liquor recovered
छुपा कर रखी गई शराब बरामद
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 2:30 AM IST

मुरैना। जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 15 से 20 लोग अलग-अलग जगहों पर इलाजरत हैं. इन मौतों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, इसके साथ ही मौत के इस अवैध कारोबार की परतें खुलना शुरु हो गई हैं. इसी के तहत ग्रामीणों ने अब ना केवल इस कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल कर दिया है बल्कि मौत के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है. इसी के तहत गांव के बाहर शमशान के पास खलिहानों में छुपाई गई अवैध शराब पकड़ी गई.

छुपा कर रखी गई शराब बरामद

ग्रामीण एवं पुलिस अमले द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान में शमशान के पास सरकारी जगह में बाजरे में छुपा कर रखी गई शराब जब्त की है. गांव में अरसे से चल रहे शराब के अवैध कारोबार से पिछले 3 दिनों में अब तक हुई दो दर्जन मौतों के बाद ग्रामीणों द्वारा शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को हर प्रकार का सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.

शराब कांड: ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम, CM पर लगाए ये आरोप

उल्लेखनीय है कि रविवार को अवैध शराब पीने से मानपुर, पहावली, बिलैयापुरा सहित कई अन्य गांव में दो दर्जन परिवारों में मौत का सन्नाटा बिखेर दिया है. बताया जाता है कि छैरा ग्राम में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाकर बिक्री का कारोबार विगत काफी समय से संचालित था. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कही है.

इस पर अंबाह एसडीओपी बीएल रघुवंशी ने जब ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो ग्रामीणों ने स्वयं कवर्धा रोड के पास जाकर वहां सरकारी जगह में लगे बाजरे की करब के ढेरों के बीच अवैध शराब की तलाश की. तलाशी अभियान के दौरान ब्रांड सहित कुछ अन्य ब्रांड की अंग्रेजी एवं देसी शराब मिली. बताया जाता है कि यह अवैध शराब कारोबारियों द्वारा घटना के बाद कार्रवाई से बचने के लिए छुपा कर रखी थी. इस दौरान ग्रामीण दावा कर रहे थे कि गांव में अभी भारी मात्रा में अवैध शराब मौजूद है.

मुरैना। जहरीली शराब पीने से अब तक 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब तक 15 से 20 लोग अलग-अलग जगहों पर इलाजरत हैं. इन मौतों से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है, इसके साथ ही मौत के इस अवैध कारोबार की परतें खुलना शुरु हो गई हैं. इसी के तहत ग्रामीणों ने अब ना केवल इस कारोबार के खिलाफ मोर्चा खोल कर दिया है बल्कि मौत के सौदागरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी तेज हो गई है. इसी के तहत गांव के बाहर शमशान के पास खलिहानों में छुपाई गई अवैध शराब पकड़ी गई.

छुपा कर रखी गई शराब बरामद

ग्रामीण एवं पुलिस अमले द्वारा चलाए गए संयुक्त तलाशी अभियान में शमशान के पास सरकारी जगह में बाजरे में छुपा कर रखी गई शराब जब्त की है. गांव में अरसे से चल रहे शराब के अवैध कारोबार से पिछले 3 दिनों में अब तक हुई दो दर्जन मौतों के बाद ग्रामीणों द्वारा शराब के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस को हर प्रकार का सहयोग करने का भरोसा दिलाया है.

शराब कांड: ग्रामीणों ने शव रखकर किया चक्काजाम, CM पर लगाए ये आरोप

उल्लेखनीय है कि रविवार को अवैध शराब पीने से मानपुर, पहावली, बिलैयापुरा सहित कई अन्य गांव में दो दर्जन परिवारों में मौत का सन्नाटा बिखेर दिया है. बताया जाता है कि छैरा ग्राम में भारी मात्रा में अवैध शराब बनाकर बिक्री का कारोबार विगत काफी समय से संचालित था. ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने की बात कही है.

इस पर अंबाह एसडीओपी बीएल रघुवंशी ने जब ग्रामीणों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया तो ग्रामीणों ने स्वयं कवर्धा रोड के पास जाकर वहां सरकारी जगह में लगे बाजरे की करब के ढेरों के बीच अवैध शराब की तलाश की. तलाशी अभियान के दौरान ब्रांड सहित कुछ अन्य ब्रांड की अंग्रेजी एवं देसी शराब मिली. बताया जाता है कि यह अवैध शराब कारोबारियों द्वारा घटना के बाद कार्रवाई से बचने के लिए छुपा कर रखी थी. इस दौरान ग्रामीण दावा कर रहे थे कि गांव में अभी भारी मात्रा में अवैध शराब मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.