ETV Bharat / state

शादी करना चाहता है डकैत कल्ली, युवती के पिता से की मारपीट, ताबड़तोड़ फायरिंग कर गांव में फैलाई दहशत - Morena news in hindi

चम्बल इलाके के डकैत कल्ली का दिल एक युवती पर आ गया है. युवती की शादी अन्य जगह पर तय होने की खबर मिलते ही कल्ली अपनी गैंग के साथियों के साथ युवती के घर पहुंच गया और जमकर बवाल किया. डकैत कल्ली ने युवती के पिता के साथ मारपीट की गांव में दहशत फैलाने के इरादे से फायरिंग की. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना है. पुलिस ने डकैतों की तलाश शुरू कर दी है.

Kalli Dacoit love in Morena girl
डकैत का प्यार चढ़ा परवान
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 10:26 PM IST

मुरैना। चम्बल में डकैतों द्वारा अपहरण, डकैती, और फिरौती जैसी अनेकों खबर आप पढ़ते रहे होंगे, लेकिन इस बार डकैत का अनोखा कारनाम सामने आया है. यहां 15 हजार के इनामी कल्ली डकैत का एक युवती पर दिल आ गया है. वो उससे शादी रचाना चाहता है, लेकिन लड़की के पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी है. इस बात की खबर जब कल्ली को लगी तो डकैत कल्ली बीती रात अपनी गैंग के साथियों को लेकर युवती के घर पहुंचा. यहां युवती के पिता के साथ मारपीट की और दबाव बनाया कि वो अपनी बेटी की शादी उसके साथ करे. इतना ही नहीं डकैतों ने गांव में दहशत फैलाने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग की.

Kalli Dacoit love in Morena girl
डकैत कल्ली का प्यार चढ़ा परवान

इलाके में दहशत: पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के स्याही टेक गांव का है. चम्बल में अतंक का पर्याय बने इनामी डकैत कल्ली गुर्जर का दिल गोपाल गुर्जर की बेटी पर आ गया है. गोपाल ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी है है. शादी करने से मना करने पर डकैत युवती के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इधर डकैतों से डरे ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस डकैत कल्ली गुर्जर की तलाश में जुट गई है.

एएसपी बोले डकैत की तलाश जारी: एएसपी रायसिंह नरवरिया के मुताबिक मामले में इनामी डकैत कल्ली गुर्जर तथा उसके साथियों पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. कल्ली गुर्जर और उसके साथियों पर पहले से भी कई प्रकरण दर्ज हैं.गैंग को पकड़ने के लिए जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है.

मुरैना। चम्बल में डकैतों द्वारा अपहरण, डकैती, और फिरौती जैसी अनेकों खबर आप पढ़ते रहे होंगे, लेकिन इस बार डकैत का अनोखा कारनाम सामने आया है. यहां 15 हजार के इनामी कल्ली डकैत का एक युवती पर दिल आ गया है. वो उससे शादी रचाना चाहता है, लेकिन लड़की के पिता ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी है. इस बात की खबर जब कल्ली को लगी तो डकैत कल्ली बीती रात अपनी गैंग के साथियों को लेकर युवती के घर पहुंचा. यहां युवती के पिता के साथ मारपीट की और दबाव बनाया कि वो अपनी बेटी की शादी उसके साथ करे. इतना ही नहीं डकैतों ने गांव में दहशत फैलाने के इरादे से अंधाधुंध फायरिंग की.

Kalli Dacoit love in Morena girl
डकैत कल्ली का प्यार चढ़ा परवान

इलाके में दहशत: पहाड़गढ़ थाना क्षेत्र के स्याही टेक गांव का है. चम्बल में अतंक का पर्याय बने इनामी डकैत कल्ली गुर्जर का दिल गोपाल गुर्जर की बेटी पर आ गया है. गोपाल ने अपनी बेटी की शादी कहीं और तय कर दी है है. शादी करने से मना करने पर डकैत युवती के परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. इधर डकैतों से डरे ग्रामीणों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस डकैत कल्ली गुर्जर की तलाश में जुट गई है.

एएसपी बोले डकैत की तलाश जारी: एएसपी रायसिंह नरवरिया के मुताबिक मामले में इनामी डकैत कल्ली गुर्जर तथा उसके साथियों पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. कल्ली गुर्जर और उसके साथियों पर पहले से भी कई प्रकरण दर्ज हैं.गैंग को पकड़ने के लिए जंगल में सर्चिंग ऑपरेशन चला रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.