ETV Bharat / state

विद्युत सब स्टेशन ऑपरेटर की संदिग्ध मौत, परिजनों ने किया चक्काजाम - Chakka Jam ट

सिहोनियां थाना क्षेत्र के खड़ियाहर विद्युत सब स्टेशन पर पदस्थ ऑपरेटर की संदिग्ध मौत हो गई, जिसके कारण नाराज परिजनों ने चक्का जाम कर दिया.

Family members did the deed
परिजनों ने किया चक्काजाम
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 4:36 PM IST

मुरैना। जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के खड़ियाहर विद्युत सब स्टेशन पर पदस्थ ऑपरेटर की संदिग्ध मौत हो गई. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए अंबाह-मुरैना रोड पर चक्का जाम कर दिया. जिसे खुलवाने के लिए गए पुलिस वालों पर मौके पर मौजूद लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके चलते पुलिस बल ने भी चक्का जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठी चार्ज किया. आमने सामने के संघर्ष में कुछ पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों को चोटें भी आईं हैं. काफी देर तक चले इस हंगामे के चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं मृतक के परिजन लगातार युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

  • शव रखकर किया चक्काजाम

दरअसल घुसगवां गांव निवासी रिंकू जाटव खड़ियाहर विद्युत सब स्टेशन पर ऑपरेटर का काम करता था. सोमवार-मंगलवार की रात के समय उसका शव खड़ियाहर मिरघान रोड के बीच मिला. सड़क हादसा मानकर पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने बड़ागांव तिराहे पर शव रखकर अम्बाह-मुरैना रोड पर चक्काजाम लगा दिया. सड़क पर ग्रामीणों ने टैक्टर और झाड़ियां भी रख दी. पुलिस इस मामले को सड़क हादसा मान रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है. सूचना मिलते ही एसडीएम, सीएसपी सहित पुलिस बल पहुंचा.

वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी

  • ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

मुरैना-अंबाहा रोड पर जाम लगभग एक घंटे तक लगा रहा, पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें 4 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. जिसके बाद पुलिस ने भी भीड़ पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया. आमने सामने के संघर्ष में कुछ ग्रामीण भी जख्मी हुए है. फिलहाल सिहोनियां थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

मुरैना। जिले के सिहोनियां थाना क्षेत्र के खड़ियाहर विद्युत सब स्टेशन पर पदस्थ ऑपरेटर की संदिग्ध मौत हो गई. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए अंबाह-मुरैना रोड पर चक्का जाम कर दिया. जिसे खुलवाने के लिए गए पुलिस वालों पर मौके पर मौजूद लोगों ने पथराव कर दिया, जिसके चलते पुलिस बल ने भी चक्का जाम कर रहे प्रदर्शनकारियों के ऊपर लाठी चार्ज किया. आमने सामने के संघर्ष में कुछ पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों को चोटें भी आईं हैं. काफी देर तक चले इस हंगामे के चलते इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. वहीं मृतक के परिजन लगातार युवक की हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

  • शव रखकर किया चक्काजाम

दरअसल घुसगवां गांव निवासी रिंकू जाटव खड़ियाहर विद्युत सब स्टेशन पर ऑपरेटर का काम करता था. सोमवार-मंगलवार की रात के समय उसका शव खड़ियाहर मिरघान रोड के बीच मिला. सड़क हादसा मानकर पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के परिजनों ने बड़ागांव तिराहे पर शव रखकर अम्बाह-मुरैना रोड पर चक्काजाम लगा दिया. सड़क पर ग्रामीणों ने टैक्टर और झाड़ियां भी रख दी. पुलिस इस मामले को सड़क हादसा मान रही है, लेकिन परिजनों का आरोप है कि किसी ने युवक की हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया है. सूचना मिलते ही एसडीएम, सीएसपी सहित पुलिस बल पहुंचा.

वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर बैठे सफाईकर्मी

  • ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव

मुरैना-अंबाहा रोड पर जाम लगभग एक घंटे तक लगा रहा, पुलिस ने जाम को खुलवाने का प्रयास किया, तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें 4 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं. जिसके बाद पुलिस ने भी भीड़ पर लाठी चार्ज कर जाम खुलवाया. आमने सामने के संघर्ष में कुछ ग्रामीण भी जख्मी हुए है. फिलहाल सिहोनियां थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.