मुरैना। 04 जुलाई 2020 को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कोरोना काल के बीच अपनी वेबसाइट पर ऑनलाइन कक्षा 10वीं के रिजल्ट घोषित किए. इस साल प्रदेश में 15 छात्रों ने 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं. कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल 10 वीं कक्षा के सभी छात्रों को दो विषयों हिंदी और अंग्रेजी में जनरल प्रमोशन दिया गया है. मुरैना के सन्नी दंडोतिया ने भी कक्षा 10वीं में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर पूरे प्रदेश में 7वां स्थान हासिल किया है.
किसान के बेटे ने लहाया परचम
मुरैना के टॉपर सन्नी एक किसान के बेटे हैं. सन्नी के पिता अपने बेटे की पढ़ाई के लिए दिन-रात खेतों पर मेहनत करते हैं. वहीं सन्नी भी दिन-रात मन लगाकर पढ़ाई करते थे ताकि 10 वीं बोर्ड में अच्छे नंबर हासिल कर सके.
ये भी पढ़ें- एमपी बोर्ड का रिजल्ट जारी, ये हैं मध्यप्रदेश के सितारे
9 घंटे की लगातार पढ़ाई ने दिलाई सफलता
प्रदेश स्तर पर जिले और अपने परिवार का नाम रोशन करने वाले सन्नी ने बताया कि वे लगातार 8 से 9 घंटे पढ़ाई करते थे, जिसका नतीजा ये है कि आज उन्होंने 10वीं बोर्ड में इतने अच्छे नंबर हासिल किए.
ये भी पढ़ें- 10th Result: भिंड के अभिनव शर्मा ने किया टॉप, 300 में से 300 अंक किए प्राप्त
IAS बनना है लक्ष्य
सन्नी दंडोतिया आगे गणित से स्नातक की पढ़ाई करना चाहते हैं, वहीं IAS बनना उनका लक्ष्य है. सन्नी के इस लक्ष्य को हासिल करने में मदद करना उनके परिजनों का मकसद है. यही कारण है कि सन्नी के पिता खेती-किसानी से जुड़े होने के बाबजूद सन्नी से घर या खेतों पर किसी काम में सहयोग नहीं लेते हैं.