मुरैना। शहर के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर बीती रात एक कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी कि सिर्फ चालक ही गाड़ी से नीचे उतर पाया. कुछ देर में ही पूरी वैन को आग ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसके बाद कार धू-धू कर जलने लगी. आग की सूचना मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं. मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया.
फायर बिग्रेड ने पाया आग पर काबू
बता दें कि दमकल कर्मियों ने आग पर काबू तो पा लिया, लेकिन ओमनी कार तब तक पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि कार में कुछ बैटिरियां भी रखीं हुई थी. जिसकी वजह से एक धमाके की भी आवाज आई. कार चला रहे युवक की बैटरी की दुकान है जो बैटरियां लेकर पोरसा से मुरैना आ रहा था.
चालक ने कूदकर बचाई जान
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि बैटरी की दुकान करने वाला नीरज उपाध्याय रात के समय कार में कुछ बैटरियां रखकर पोरसा से वापस मुरैना आ रहा था. जब वो शहर के ओवरब्रिज से गुजर रहा था, तभी अचानक वैन में शॉर्ट सर्किट हुआ. जिससे कार में आग लग गई, आग लगते देख नीरज वैन से कूद गया, लेकिन कुछ देर में ही आग ने पूरी वैन को अपनी चपेट में ले लिया.
कार जलकर हुई खाक
आग की सूचना पाकर ओवर ब्रिज चौराहा पर खड़ी पुलिस और स्टेशन रोड थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसने ब्रिज पर दोनों ओर के आवागमन को बंद करा दिया. कुछ देर बाद ही फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई, जिसने इस आग पर काबू पा लिया. हालांकि, इस दौरान कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. बैटरी दुकान संचालक नीरज उपाध्याय की दुकान नैनागढ़ रोड पर एसके बैटरी के नाम से दुकान हैं. आग लगने के दौरान ओवरब्रिज पर कुछ देर के लिए जाम के हालात बन गए थे.