ETV Bharat / state

मदर्स डे स्पेशल: देश सेवा और मां का फर्ज, बच्चे को लेकर ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी... - morena news

मुरैना में सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रंजना चौहान ड्यूटी के साथ मां का फर्ज भी बखूबी निभा रहीं हैं.

sub-inspector-ranjana-chauhan-also-taking-care-of-child-with-police-duty
देश सेवा और मां का फर्ज साथ-साथ निभा रहीं महिला सब इंस्पेक्टर
author img

By

Published : May 10, 2020, 8:56 PM IST

मुरैना। कोरोना महामारी के बीच आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. लेकिन इस दौरान कुछ कोरोना वॉरियर्स मां ऐसी भी हैं, जो दोहरी जिम्मेदारी निभा रहीं हैं. एक तरफ देश का फर्ज भी है. दूसरी तरफ मां की ममता. ऐसी ही कहानी है, मुरैना की सब इंस्पेक्टर रंजना चौहान की. जो अपने साढ़े तीन साल के बच्चे को लेकर ड्यूटी पर तैनात हैं.

देश सेवा और मां का फर्ज साथ-साथ निभा रहीं महिला सब इंस्पेक्टर

सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रंजना चौहान कोरोना की जंग में अपना फर्ज भी निभा रहीं हैं. रंजना के पति भी आर्मी में हैं. इस तरह दोनों पति पत्नी देश सेवा में जुटे हुए हैं. लेकिन रंजना पर ड्यूटी के साथ घर की जिम्मेदारी भी है. तीन साल के बेटे को मां का प्यार मिल सके इसके लिए वे उसे ऑफिस ही ले आती हैं.

रंजना बतातीं है कि वे जब से पुलिस स्टेशन में तैनात होती हैं, तो बेटे को भी साथ ले आतीं है और जब फील्ड पर ड्यूटी लगती है, तो मजबूरन घर छोड़ना पड़ जाता है. रंजना बेटे की देखभाल और अपना कर्तव्य दोनों पूरी इमानदारी के साथ निभा रहीं हैं. ईटीवी भारत ऐसी कोरोना वॉरियर मदर्स को सलाम करता है.

मुरैना। कोरोना महामारी के बीच आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. लेकिन इस दौरान कुछ कोरोना वॉरियर्स मां ऐसी भी हैं, जो दोहरी जिम्मेदारी निभा रहीं हैं. एक तरफ देश का फर्ज भी है. दूसरी तरफ मां की ममता. ऐसी ही कहानी है, मुरैना की सब इंस्पेक्टर रंजना चौहान की. जो अपने साढ़े तीन साल के बच्चे को लेकर ड्यूटी पर तैनात हैं.

देश सेवा और मां का फर्ज साथ-साथ निभा रहीं महिला सब इंस्पेक्टर

सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रंजना चौहान कोरोना की जंग में अपना फर्ज भी निभा रहीं हैं. रंजना के पति भी आर्मी में हैं. इस तरह दोनों पति पत्नी देश सेवा में जुटे हुए हैं. लेकिन रंजना पर ड्यूटी के साथ घर की जिम्मेदारी भी है. तीन साल के बेटे को मां का प्यार मिल सके इसके लिए वे उसे ऑफिस ही ले आती हैं.

रंजना बतातीं है कि वे जब से पुलिस स्टेशन में तैनात होती हैं, तो बेटे को भी साथ ले आतीं है और जब फील्ड पर ड्यूटी लगती है, तो मजबूरन घर छोड़ना पड़ जाता है. रंजना बेटे की देखभाल और अपना कर्तव्य दोनों पूरी इमानदारी के साथ निभा रहीं हैं. ईटीवी भारत ऐसी कोरोना वॉरियर मदर्स को सलाम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.