मुरैना। कोरोना महामारी के बीच आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. लेकिन इस दौरान कुछ कोरोना वॉरियर्स मां ऐसी भी हैं, जो दोहरी जिम्मेदारी निभा रहीं हैं. एक तरफ देश का फर्ज भी है. दूसरी तरफ मां की ममता. ऐसी ही कहानी है, मुरैना की सब इंस्पेक्टर रंजना चौहान की. जो अपने साढ़े तीन साल के बच्चे को लेकर ड्यूटी पर तैनात हैं.
सिटी कोतवाली में पदस्थ सब इंस्पेक्टर रंजना चौहान कोरोना की जंग में अपना फर्ज भी निभा रहीं हैं. रंजना के पति भी आर्मी में हैं. इस तरह दोनों पति पत्नी देश सेवा में जुटे हुए हैं. लेकिन रंजना पर ड्यूटी के साथ घर की जिम्मेदारी भी है. तीन साल के बेटे को मां का प्यार मिल सके इसके लिए वे उसे ऑफिस ही ले आती हैं.
रंजना बतातीं है कि वे जब से पुलिस स्टेशन में तैनात होती हैं, तो बेटे को भी साथ ले आतीं है और जब फील्ड पर ड्यूटी लगती है, तो मजबूरन घर छोड़ना पड़ जाता है. रंजना बेटे की देखभाल और अपना कर्तव्य दोनों पूरी इमानदारी के साथ निभा रहीं हैं. ईटीवी भारत ऐसी कोरोना वॉरियर मदर्स को सलाम करता है.