मुरैना। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या जिले में लगातार बढ़ती जा रही है. हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. बुधवार यानी आज जिले में कोरोना के 6 मामले सामने आए हैं. जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 44 पहुंच गई है.
सीएमएचओ डॉ.आरसी बांदिल के मुताबिक 6 मरीजों में से एक मरीज पोरसा का, एक जौरा और बाकी 4 मरीज मुरैना शहर से हैं. सीएमएचओ ने आगे बताया कि सभी मरीज बाहर से हाल ही में मुरैना पहुंचे हैं. जब उनकी स्क्रीनिंग के बाद जांच की गई तो उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लिहाजा जिला प्रशासन ने उन इलाकों को सील करा दिया गया है, जहां पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इसके साथ उन इलाकों को मशीन से सैनिटाइज किया जा रहा है.
मुरैना में 6 नए मरीजों की पुष्टि के बाद सभी मरीजों की ट्रैवल्स हिस्ट्री खंगाली जा रही है, जिन 6 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है, उनमें दो मरीज मुंबई, दो आगरा और एक-एक दिल्ली-अहमदाबाद से मुरैना आया है.
मरीजों का डेटा इकठ्ठा किया जा रहा है
वहीं स्वस्थ्य विभाग इन मरीजों के परिजनों से जानकारी जुटा रही है कि ये लोग किस किस के संपर्क में आये थे. वहीं नगर निगम द्वारा इन इलाकों को मशीन द्वारा सैनेटाइज कराया जा रहा है. मुरैना में अभी तक कोरोना पॉजीटिव के कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं. इसके साथ ही 22 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.