मुरैना। जिले में धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में मुरैना कलेक्ट्रेट में 6 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. इनमें एसडीएम कार्यालय में पदस्थ गनर की भी रिपोर्ट जांच के बाद पॉजिटिव पाई गई है.
सिविल सर्जन डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि लैब से 37 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है. जिनमें एसडीएम के गनर सहित कुल 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. एसडीएम के गनर की 2 दिन पहले जिला अस्पताल में जांच कराई गई थी. तब वह पॉजिटिव आया था. उसके बाद क्रॉस जांच के लिए सैंपल ग्वालियर के लिए भेजा गया था. वहां भी गनर पॉजिटिव आ चुका है.
गनर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एसडीएम खुद जिला अस्पताल पहुंचे और अपना सैंपल टेस्ट कराया. जहां उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिर भी उन्होंने एहतियातन के तौर पर एसडीएम रेस्ट हाउस में खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया है.
बता दें कि मुरैना जिले में अब तक 139 पॉजिटव मरीज पाए गए हैं. जिनमें से 92 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. जबकि एक महिला मरीज की मौत भी हो चुकी है. हालांकि 2 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनका इलाज ग्वालियर में किया जा रहा है.