ETV Bharat / state

गरीबों के राशन को डकार गया दुकान संचालक, 3 महीने का राशन बेचा - मुरैना न्यूज

मुरैना में सरकार द्वारा गरीबों के लिए 3 महीने के राशन की व्यवस्था गई थी, वहीं इस राशन वितरण में एक दुकान संचालक द्वारा 40 क्विंटल से अधिक राशन गड़बड़ी की शिकायत मिली है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

shop-operator-did-scam-in-ration-of-poor-in-morena
गरीबों के राशन में दुकान संचालक की गड़बड़ी की शिकायत
author img

By

Published : May 4, 2020, 4:25 PM IST

मुरैना। कोविड-19 संक्रमण के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोग घरों में रहें और उन्हें राशन पानी की जरूरत के लिए भटकना ना पड़े इसकी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई थी, जिसके तहत उन्हें 3 महीने का राशन अग्रिम वितरित किया गया था.

shop-operator-did-scam-in-ration-of-poor-in-morena
गरीबों के राशन में दुकान संचालक की गड़बड़ी की शिकायत

लेकिन गरीबों के राशन पर उचित मूल्य की दुकान संचालक ने डाका डाला और हितग्राहियों के अंगूठे के स्थान पर खुद के अंगूठे लगाकर सारा राशन वितरित करना दर्शा दिया. जब हितग्राही संबंधित दुकान पर राशन लेने गए तो पता चला कि वह राशन पहले ही वितरित हो चुका है, जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई.

कैलारस तहसील के घस्तौली गांव स्थित धूमावती महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार द्वारा क्षेत्र के 46 कार्डधारकों के अंगूठे लगाकर उनका 3 महीने का राशन पर ढाका डाल कर बेच दिया. जब उपभोक्ता अपना राशन लेने दुकान पर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनका 3 महीने का राशन पहले ही वितरित हो चुका है.

शिकायत पर सामने आया मामला

वंचित परिवारों ने उसकी शिकायत तहसीलदार कैलारस से की जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदार ने कार्डधारी हितग्राहियों के बयान लिए, तब पता चला कि पीओएस मशीन पर संचालक ने खुद का अंगूठा लगाकर सबका राशन वितरित कर दिया. 40 राशन कार्डों का राशन जोड़ा गया तो लगभग 40 क्विंटल से अधिक दुकान संचालक द्वारा डकारे जाने का मामला सामने आया.

तहसीलदार कैलारस द्वारा इसे गंभीर अपराध मानते हुए कार्रवाई करने हेतु जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन के साथ जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को भेजी गई. जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद उसे संबंधित अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.

मुरैना। कोविड-19 संक्रमण के दौरान पूरे देश में लॉकडाउन लागू किया गया है. इस दौरान लोग घरों में रहें और उन्हें राशन पानी की जरूरत के लिए भटकना ना पड़े इसकी व्यवस्था सरकार द्वारा की गई थी, जिसके तहत उन्हें 3 महीने का राशन अग्रिम वितरित किया गया था.

shop-operator-did-scam-in-ration-of-poor-in-morena
गरीबों के राशन में दुकान संचालक की गड़बड़ी की शिकायत

लेकिन गरीबों के राशन पर उचित मूल्य की दुकान संचालक ने डाका डाला और हितग्राहियों के अंगूठे के स्थान पर खुद के अंगूठे लगाकर सारा राशन वितरित करना दर्शा दिया. जब हितग्राही संबंधित दुकान पर राशन लेने गए तो पता चला कि वह राशन पहले ही वितरित हो चुका है, जिसकी शिकायत संबंधित अधिकारियों से की गई.

कैलारस तहसील के घस्तौली गांव स्थित धूमावती महिला प्राथमिक उपभोक्ता भंडार द्वारा क्षेत्र के 46 कार्डधारकों के अंगूठे लगाकर उनका 3 महीने का राशन पर ढाका डाल कर बेच दिया. जब उपभोक्ता अपना राशन लेने दुकान पर पहुंचे, तो उन्हें बताया गया कि उनका 3 महीने का राशन पहले ही वितरित हो चुका है.

शिकायत पर सामने आया मामला

वंचित परिवारों ने उसकी शिकायत तहसीलदार कैलारस से की जिसमें खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ तहसीलदार ने कार्डधारी हितग्राहियों के बयान लिए, तब पता चला कि पीओएस मशीन पर संचालक ने खुद का अंगूठा लगाकर सबका राशन वितरित कर दिया. 40 राशन कार्डों का राशन जोड़ा गया तो लगभग 40 क्विंटल से अधिक दुकान संचालक द्वारा डकारे जाने का मामला सामने आया.

तहसीलदार कैलारस द्वारा इसे गंभीर अपराध मानते हुए कार्रवाई करने हेतु जांच रिपोर्ट प्रतिवेदन के साथ जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को भेजी गई. जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद उसे संबंधित अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.