मुरैना। राज्यसभा सांसद और बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा कमलनाथ सरकार पर जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गरीबों की आकस्मिक मृत्यु पर तत्काल मिलने वाली अंतिम संस्कार की 5 हजार रुपये की राशि तक बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है. ये चुनाव देश की सुरक्षा और देश को तोड़ने वाली ताकतों के बीच है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का सबसे झूठा व्यक्ति करार दिया है.
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया देश का सबसे झूठा व्यक्ति
मुरैना। राज्यसभा सांसद और बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा कमलनाथ सरकार पर जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गरीबों की आकस्मिक मृत्यु पर तत्काल मिलने वाली अंतिम संस्कार की 5 हजार रुपये की राशि तक बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है. ये चुनाव देश की सुरक्षा और देश को तोड़ने वाली ताकतों के बीच है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का सबसे झूठा व्यक्ति करार दिया है.
मुरैना। राज्यसभा सांसद और बीजेपी उपाध्यक्ष प्रभात झा कमलनाथ सरकार पर जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करने का आरोप लगाया. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गरीबों की आकस्मिक मृत्यु पर तत्काल मिलने वाली अंतिम संस्कार की 5 हजार रुपये की राशि तक बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं है. ये चुनाव देश की सुरक्षा और देश को तोड़ने वाली ताकतों के बीच है. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को देश का सबसे झूठा व्यक्ति करार दिया है.
बंटवारे और कश्मीर विवाद के लिए प्रभात झा ने जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रभात झा ने कहा कि एक वो लोग हैं, जो आतंकवाद और आतंकवादियों को समर्थन देते हैं. और एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो देश की और भारत माता की सुरक्षा पूरी ईमानदारी से करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र तोमर को वोट देने की अपील की है. साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार रामनिवास रावत को एक कमजोर प्रत्याशी बताते हुए कहा कि जो हमारे सीताराम आदिवासी से चुनाव हार गया हो वह नरेंद्र सिंह तोमर से क्या चुनाव लड़ेंगा.
बीजेपी प्रत्याशी और केंद्रीय मेंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने इस दौरान कहा कि मुरैना लोकसभा क्षेत्र सहित पूरे चम्बल अंचल के लोगों मान सम्मान के लिए काम करेंगे. उन्होंने कहा कि कभी ऐसा कोई काम नही करेंगे जिससे चम्बल अंचल की देश मे या यहां के लोगों का मान कभी कम हो.
Conclusion: