ETV Bharat / state

VIDEO: अनियंत्रित होकर मकान में जा घुसी तेज रफ्तार बस, 7 लोग घायल

author img

By

Published : Sep 19, 2019, 1:52 PM IST

मुरैना के सबलगढ़ में उस समय अफरा तफरी मच गई जब चलकखोह गांव के पास ड्राइवर ने लापरवाही से बस विजय सिंह कुशवाह के मकान में घुसा दी. हादसे में स लोग घायल हुए है.

मकान में घुसी बस

मुरैना। सबलगढ़ के चलकखोह गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित बस गांव में बने एक मकान में जा घुसी. इस हादसे में 7 लोग गंभीर से रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

अनियंत्रित बस मकान में घुसी

हादसा उस वक्त हुआ जब बस सबलगढ़ से चलकर श्योरपुर जा रही थी. बस सबलगढ़ से 8.30 बजे निकली थी, कुछ ही दूरी तय करने पर बस चलकखोह गांव के पास अनियंत्रित होकर विजय सिंह कुशवाह के मकान में घुस गई और मकान धराशाई हो गया. मामले में चालक की लापरवाही होना बताया जा रहा है.

जब बस मकान में घुसी तब दो महिलाएं मौके पर मौजूद थीं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पीड़ित परिवार को एसडीएम ने सहायता राशि के तौर पर 50 हजार रुपए दिए हैं.

मुरैना। सबलगढ़ के चलकखोह गांव में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक अनियंत्रित बस गांव में बने एक मकान में जा घुसी. इस हादसे में 7 लोग गंभीर से रूप से घायल हुए हैं. घटना के बाद सभी घायलों को मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है.

अनियंत्रित बस मकान में घुसी

हादसा उस वक्त हुआ जब बस सबलगढ़ से चलकर श्योरपुर जा रही थी. बस सबलगढ़ से 8.30 बजे निकली थी, कुछ ही दूरी तय करने पर बस चलकखोह गांव के पास अनियंत्रित होकर विजय सिंह कुशवाह के मकान में घुस गई और मकान धराशाई हो गया. मामले में चालक की लापरवाही होना बताया जा रहा है.

जब बस मकान में घुसी तब दो महिलाएं मौके पर मौजूद थीं, जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है. पीड़ित परिवार को एसडीएम ने सहायता राशि के तौर पर 50 हजार रुपए दिए हैं.

Intro:Body: सबलगढ़ मुरैना से चलकर seopur को जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 8:30 बजे सबलगढ़ से चलकखोह ग्राम के पास ड्राइवर द्वारातेज एवं लापरवाही से चलाने के कारण अनियंत्रित होकर विजय सिंह कुशवाह के मकान में जा घुसी उस वक्त घर में दो महिलाएं थी जिसमें श्रीकांता पत्नी विजय सिंह कुशवाह उम्र 50 वर्ष घायल हो गई एवं बस पलटने से करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए जिसमें माया पत्नी ओमप्रकाश कुशवाह निवासी को भास्कर शर्मा पुत्र महेश शर्मा उम्र 36 वर्ष निवासी मांगरोल पिंकी गर्ग पत्नी विष्णु गर्ग उम्र 40 वर्ष निवासी seopurनारायण गॉड पुत्र भगवानलाल गॉड उम्र 70 वर्ष निवासी सबलगढ़ विष्णु गर्ग पुत्र द्वारका गर्गउम्र 43 वर्ष रवि शंकर शिवनारायण उम्र 47 वर्ष निवासी बाय बिराई घायल हो गए दिनेश उपचार के लिए सबलगढ़ अस्पताल लाया गया वहां से करीब 5 लोगों को मुरैना जिला अस्पताल मुरैना के लिए रेफर कर दिया गया आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया मौके पर एसडीएम मिश्रा पहुंचे ग्रामीणों की मांग थी पीड़ित परिवार को ₹500000 दिए जाएंConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.